प्रखंड तुरकौलिया के शंकर सरैया उत्तरी पंचायत में अगहनी धान क्राँप कटिंग कार्यक्रम का आयोजन

मीडिया हाउस 10ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी। जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिला सांख्यिकी विभाग के तत्वाधान में प्रखंड तुरकौलिया के शंकर सरैया उत्तरी पंचायत में अगहनी धान क्रॉप कटिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।चिन्हित किसान इजहार आलम के धान खेत में 10 x 5 मीटर क्षेत्र में धान क्रॉप कटिंग के पश्चात 32 किलो 770 ग्राम मंसूरी धान का उपज दर पाया गया । जो सामान्य से उपज दर अच्छा है। इस अवसर पर सहायक समाहर्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, मुखिया, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी सहित स्थानीय किसान भाई उपस्थित थे ।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे