वायु प्रदूषण, 17 क्रशर प्लान्टो पर कार्यवाही, प्रदूषण के मानकों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं होगी-उमेश कुमार गुप्ता,क्षेत्रीय अधिकारी
Media House डाला सोनभद्र-बिल्ली मारकुंडी बारी डाला क्षेत्र में वायु प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थाओं की पर्याप्त स्थापना किए बिना चल रहे स्टोन क्रशर के विरुद्ध सीलिंग की बड़ी कार्रवाई हुई है। सूत्रों से पता चला है कि नियमित जांच के दौरान मानकों के विपरीत 17 स्टोन क्रशर उद्योग संचालित पाए गए थे। इन क्रेशर उद्योगों के विरुद्ध उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लखनऊ से वायु प्रदूषण नियमों के अंतर्गत बंदी आदेश जारी किए गए थे। बंदी आदेशों के बाद क्रेशर संचालित होने का संज्ञान मिलने पर जिलाधिकारी सोनभद्र द्वारा कमेटी का गठन कर तत्काल बंदी आदेशोंका अनुपालन कराए जाने के निर्देश दिए गए। निर्देशों के अनुक्रम में उप जिलाधिकारी ओबरा एवं वैज्ञानिक सहायक के के मौर्य क्षेत्रीय कार्यालय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सोनभद्र के निर्देशन में सीलिंग की कार्रवाई पूर्ण की गई। सीलिंग टीम के सदस्यों के रूप में अभय सिंह, मनोज कुमार, नायब तहसीलदार व लेखपाल उपस्थित रहे। क्षेत्रीय अधिकारी, उमेश कुमार गुप्ता का कहना है मानकों की अनदेखी किसी भी दिशा में बर्दाश्त नहीं होगी। पर्याप्त प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्थाओं के अभाव में संचालित स्टोन क्रशर उद्योगों को चिन्हित कर नियमित रूप से इस तरह की कड़ी कार्रवाई होती रहेगी।
1 – मे.कामाख्या इंटरप्राइजेज बिल्ली रासपहाड़ी ओबरा सोनभद्र
2 – में.आदित्य शक्ति स्टोन वर्क कोठा टोला डाला सोनभद्र
3 – में न्यू सर्वोदय इंटरप्राइजेज (आर.के.इटरप्राइजेज) बिल्ली मारकुंडी ओबरा सोनभद्र
4- में.अवध स्टोन क्रॉसिंग समिति लंगड़ा मोड डाला सोनभद्र
5- में. केशव इंटरप्राइजेज (पूर्व नाम-सिरोही ग्राम उद्योग संस्थान) बाड़ी डाला सोनभद्र
6- में.श्री वाराणसी स्टोन वर्क्स बिल्ली मारकुंडी ओबरा सोनभद्र
7- में.शीला इंटरप्राइजेज बिल्ली मारकुंडी ओबरा सोनभद्र
8- मे. सत्यम स्टोन ग्राम उद्योग सेवा समिति बारी डाला सोनभद्र
9- मे. मां तरकुल्हा देवी स्टोन वर्क (पूर्व नाम-प्रेम स्टोन वर्क) बिल्ली मारकुंडी ओबरा सोनभद्र
10- मे. बिंध्य स्टोन रासपहाड़ी बिल्ली मारकुंडी ओबरा सोनभद्र
11- मे.गणेश इंडस्टरीज बिल्ली मारकुंडी ओबरा सोनभद्र
12- मे.अवधेश स्टोन वर्क बारी डाला सोनभद्र
13- मे.दुर्गा इंडस्ट्रीज बिल्ली मारकुंडी ओबरा सोनभद्र
14- मे. शारदा लक्ष्मी स्टोन प्रोडक्ट बिल्ली मारकुंडी ओबरा सोनभद्र
15- मे.ए.के.इंटरप्राइजेज दिल्ली राज पहाड़ी ओबरा सोनभद्र
16- मे. आदर्श स्टोन प्रोडक्ट बिल्ली राज पहाड़ी ओबरा सोनभद्र
17- मे.प्रसाद इंडस्टरीज (यूनिट एक) बिल्ली मारकुंडी ओबरा सोनभद्र