ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने केंद्र सरकार को दिया अल्टीमेटम

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 22ता.मोतिहारी। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने केंद्र सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि वह जल्द से जल्द पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करे तथा नयी पेंशन स्कीम को समाप्त करे। अपने शताब्दी महोत्सव के कार्यक्रम में मंच से आहवान करते हुए एआइआर एफ के महामंत्री कामरेड शिव गोपाल मिश्रा ने अपने साथियो को कहा कि हड़ताल के लिए तैयार रहिए अब हमलोग एन पी एस के खात्मे के लिए अंतिम लड़ाई लड़ने जा रहे हैं। अगर केंद्र सरकार हमारी मांग नहीं मानती है तो मजबूरन हमें हड़ताल में उतरना पड़ेगा तथा रेल का चक्का जाम करना पड़ेगा। सभी उपस्थित लोगों ने सहमति जताई। विदित हो कि 01 अप्रैल 2004 के बाद जो भी कर्मचारी नियुक्त हुए हैं उन्हें नये पेंशन स्कीम में रखा गया है। हड़ताल में जाने के पहले आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन ने अपने रेल कर्मचारियों के बीच जनमत संग्रह करा रहा है। यह जनमत संग्रह आज तथा कल दो दिन रखा गया है इसमें मत पत्र के माध्यम से कर्मचारियों की राय जानी जा रही है कि वे हड़ताल के पक्ष में है या नहीं। रायशुमारी के बाद सरकार को हड़ताल की नोटिस दी जाएगी अगर कर्मचारी हड़ताल के पक्ष में रहे तब। मोतीहारी में कृष्णचन्द्र प्रसाद तथा सगौली में ओम प्रकाश सिंह को मुजफ्फरपुर साठी सेक्शन में रायशुमारी कराने के लिए फेडरेशन ने अधिकृत किया है। आज शाम तक दोनों जगहों पर मतदान का प्रतिशत करीब 52 रहा। कल बाकी लोगों के मतदान में शामिल होने की संभावना है।

सच्चे भक्तो के साथ भगवान भी बंधे रहते है- राजनंदनी किशोर l

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *