गजब! 2 बीवियों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, तीसरी बीवी के पास मिले मौलाना

मीडिया हाउस 12ता.गजब! 2 बीवियों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई, तीसरी बीवी के पास मिले मौलाना कहते हैं की शादी का लड्डू बड़ा अजीब है जो खाए वो पछताए और जो ना खाए वह पछताए. तो अक्सर लोग सोचते हैं की खाके ही पछताना बेहतर है. लेकिन कई बार उनके लिए ये शादी परेशानी बन जाती है. एक ऐसा ही मामला सामने आया राजधानी लखनऊ से जहां के रहने वाले मौलाना मंजर अली अचानक 16 फरवरी को अपने घर से गायब हो गए थे. लेकिन कौन है यह मौलाना और क्या है इनकी इतनी चर्चा का कारण?उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक मौलाना की गुमशुदगी चर्चा का विषय बनी हुई है. हालांकि लखनऊ पुलिस ने अपनी सक्रियता दिखाते हुए तीन महीने में मौलाना को ढूंढ निकाला. लेकिन उसके बाद जो जानकारी सामने आई उसने सबको हैरान कर दिया. लेकिन कौन है यह मौलाना और क्या है इनकी इतनी चर्चा का कारण?मौलाना के गायब होने पर उनकी पत्नी सआदतगंज थाने पहुंची और मौलाना के गायब होने की गुमशुदगी दर्ज करावाई. थोड़ी देर बाद थाने में एक और महिला पहुंची और उसने बताया की उनके पति मौलाना मंजर अली गायब हैं. पुलिस को ये समझते देर नहीं लगी कि गायब होने वाला व्यक्ति एक ही है और वो दोनों उनकी ही पत्नियां हैं. इंस्पेक्टर सआदतगंज ब्रजेश सिंह के मुताबिक, मौलाना की गुमशुदगी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई थी. इंस्पेक्टर के मुताबिक, मौलाना के मोबाइल नम्बर बंद थे, लिहाजा सर्विलांस टीम को मदद से मौलाना के जानकारों के सभी नम्बर ट्रेस किए गए.तीसरी बीवी के पास मिले मौलाना बीते चार अप्रैल को एक मोबाइल नंबर से जानकारी मिली कि मौलाना गोंडा में हैं. ऐसे में पुलिस टीम तुरंत हरकत में आई और टीम ने गोंडा से मौलाना को बरामद कर लिया. पूछताछ में सामने आया की लखनऊ में पहले से ही दो बीवियों के पति मौलाना मंजर अली अपने इन पत्नियों से परेशान होकर गोंडा स्थित अपनी तीसरी पत्नी के पास पहुंच गए थे. इंस्पेक्टर के मुताबिक, फिलहाल मौलाना को उनकी दोनो पत्नियों के पास भेज दिय गया है.

निर्माणाधीन परियोजनाओं को आगामी 15 दिसंबर तक हर हाल में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें-जितिन प्रसाद

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *