जापान के एक एयरपोर्ट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है.

मीडिया हाउस 9ता.जापान के एक एयरपोर्ट ने एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. इस एयरपोर्ट पर पिछले 30 सालों में सामान का एक टुकड़ा भी नहीं खोया है. ये एयपोर्ट साल 1994 में खुला था. उसके बाद से आज तक इस एयरपोर्ट पर किसी भी मुसाफ़िर का कोई भी सामान नहीं खोया है. बताया जाता है इस एयरपोर्ट पर हर साल औसतन 20-30 मिलियन मुसाफिर आते हैं. कंसाई एयरपोर्ट जापान का 7वां सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. इस एयरपोर्ट पर हर साल 20-30 मिलियन मुसाफ़िर सफर आते हैं लेकिन आज तक एयरपोर्ट की तरफ से किसी भी मुसाफ़िर का कोई भी सामान खोया नहीं है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक “सिंतबर 1994 में यह एयरपोर्ट पहली बार मुसाफिरों के लिए खुला था. उसके बाद से आज तक इस एयरपोर्ट पर किसी भी मुसाफिर का बैग नहीं खोया है. एयरपोर्ट अधिकारियों का मानना है कि हम कुछ स्पेशल नहीं कर रहे हैं. ये हमारा रोज का काम है. इसके लिए हम पहचाने जाते हैं.” हालांकि एयरपोर्ट का ये भी कहना है कि “अगर कोई बैग रास्ते में भटक जाता है तो यह उस एयरलाइंस की गलती हो सकती है, एयरपोर्ट की नहीं.”