मादक पदार्थों की तस्करी करने वाला एक अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-सीमावर्ती राज्यों में चुनाव के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सोनभद्र, डॉ यशवीर सिंह के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों के विरुद्ध सोनभद्र पुलिस के निरन्तर प्रहार की कड़ी में अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी सदर संजीव कटियार के पर्यवेक्षण में थाना रामपुर बरकोनिया पुलिस द्वारा अपने प्रभावी धरातलीय आसूचना संजाल के इनपुट से दिनांक 22.11.2023 को समय लगभग 14.25 बजे वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम रामपुर रपटा टोला के पास से 1 अदद बोलेरो वाहन संख्य़ा- JH01R5111 से 1 अन्तर्राज्यीय गांजा तस्कर को 90 किलो अवैध गांजा (अनुमानित कीमत गांजा रु0-04 लाख 50 हजार) के साथ गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना रामपुर बरकोनिया पर मु0अ0सं0-51/2023 धारा 8/20 NDPS Act का अभियोग पंजीकृत कर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।