पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना चोपन का किया गया वार्षिक निरीक्षण

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-पुलिस पुलिस अधीक्षक सोनभद्र अशोक कुमार मीणा द्वारा थाना चोपन का वार्षिक निरीक्षण किया गया । इस दौरान सर्वप्रथम महोदय द्वारा गार्द की सलामी ली गयी तत्पश्चात सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, मेस, बैरक आदि का निरीक्षण किया गया तथा थाना परिसर, बैरक, मेस इत्यादि को साफ व स्वच्छ रखने एवं कार्यालय के अभिलेखों को अद्यावधिक कर बेहतर ढंग से व्यवस्थित रखने, थाने के असलहों की नियमित साफ-सफाई करने हेतु प्रभारी निरीक्षक चोपन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । साथ ही अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित/शिकायतकर्ता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सूनने व उनके प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई करने, मिशन शक्ति कक्ष/महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त पुलिसकर्मी को आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने, बैंकों व वित्तिय संस्थानों की सुरक्षा के साथ ही एंटी रोमियों टीम को क्षेत्र में जाकर महिलाओं/बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए । इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी ओबरा, प्रभारी निरीक्षक चोपन विजय कुमार चौरसिया, सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे ।