मोतिहारी में 1509 अध्यापकों को वितरण किया गया नियुक्ति पत्र

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 14ता.मोतिहारी l बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा शिक्षा विभाग से संबंधित द्वितीय चरण (TRE -2) का घोषित परीक्षा फल के आलोक में 13 जनवरी 2024 को लगभग 97 हजार विद्यालय अध्यापकों में से 25000 विद्यालय अध्यापकों को गांधी मैदान , पटना में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्री द्वारा व्यक्तिगत रूप से नियुक्ति पत्र हस्तगत कराया गया । इसी संदर्भ में पूर्वी चंपारण जिले से कुल 3009 विद्यालय अध्यापको को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया । 1500 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के लिए जिला शिक्षा विभाग, मोतिहारी के तत्वाधान में 38 बसों द्वारा गांधी मैदान, पटना में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचाया गया । महात्मा गांधी प्रेक्षागृह, मोतिहारी में जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी द्वारा 1509 विद्यालय अध्यापकों को नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्राप्त करने वाले अध्यापकों का नाम निम्नवत है l नुसरत अंजुम, कुमारी सोनी, प्रीति कुमारी, शिवानी संगम, प्रिया कुमारी, खुशी सिंह, कौशल राज ,चंदन शर्मा, ललन कुमार राम, किशोर कुमार ,जुली कुमारी ,राजू कुमार ,प्रिया कुमारी, चंद्र प्रकाश ,रवि शंकर प्रसाद, प्रियंका कुमारी,अमन आनंद, निभा कुमारी ,पूजा कुमारी, कमलेश कुमार सिंह आदि शामिल हुए ।

दो दुकानों से समान सहित करीब पांच लाख रुपए की चोरी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *