फ्लोराइड युक्त पानी सेवन से बचने और शुद्ध पानी वाले जल स्रोतों सेवन करें-डा अनिल गौतम

Media House सोनभद्र- म्योरपुर ब्लॉक के गोविंदपुर स्थित शिक्षा निकेतन के छात्रों के साथ मंगलवार को देहरादून लोक विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक डा अनिल कुमार गौतम ने बात चीत कर उन्हे फ्लोराइड युक्त पानी सेवन से बचने और शुद्ध पानी वाले जल स्रोतों का पानी सेवन करने के लिए जागरूक किया।बताया कि क्षेत्र में हवा,पानी में फ्लोराइड, पारा, सीसा आदि घातक तत्वों की अधिकता है।फ्लोराइड सबसे पहले माइक्रो बिलाई को नष्ट करना शुरू कर हमारे पाचन तंत्र को प्रभावित करता है।इसके बाद दांत और हड्डियों में असर कर दिव्यांग बना देता है। कहा कि फ्लोराइड किट के माध्यम से हम शुद्ध पानी ले सकते है और ऐसे स्रोतो की पहचान कराए जहा फ्लोराइड ना हो उस पानी को पी सके इसके लिए थोड़ी मेहनत करनी हो तो करना ही चाहिए।डा गौतम ने छात्रों को सिंगरौली और रिहंद बांध के इतिहास की जानकारी दी और बताया की बांध निर्माण के दौरान एक लाख पांच हजार लोग प्रभावित हुए।इसके बाद उधोगों की लगातार स्थापना होती रही।वर्तमान में लगभग तीन लाख 26 हजार टन कोयला जलाकर 21500 मेगा वॉट बिजली उत्पादन किया जा रहा है।कोयला जलाने के दौरान फ्लोराइड ,पारा, सीसा आदि तत्व हवा पानी को प्रभावित कर हमारे स्वास्थ्य,खेती ,पेड़ पौधे और पशुओं का स्वास्थ्य भी खराब कर रहा है कहा की सबके लिए नियम बने है और उसका पालन हो तो प्रदूषण सीमित मात्रा में निकलेगा तो उसका असर भी कम होगा। छात्रों का आह्वान किया कि वे स्वास्थ्य रहने के लिए खुद कोशिश करे कि शुद्ध पानी का सेवन कर सके। मौके पर सर्वजीत सिंह,जगत भाई अभिषेक कुमार तिवारी,प्रमोद शर्मा, नेहा सिंह आदि उपस्थित रहे।

जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा, कैम्प के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाये-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *