भाजपा संविधान की मूल भावना को कमजोर करने की कर रहीं हैं साजिश- माले

मीडिया हाऊस न्यूज एजेंसी बेतिया । भाकपा माले ने संविधान बताओ अभियान के तहत संविधान अपनाए जाने की 75वीं वर्षगांठ पर 26 नवम्बर को बेतिया शहिद पार्क में धरना दिया।
भाकपा माले जिला कमिटी सदस्य सह इंकलाबी नौजवान सभा जिला अध्यक्ष फरहान राजा ने कहा कि भाजपा संविधान पर हमला सिर्फ स्पष्ट संशोधनों के माध्यम से ही नहीं करतीं हैं, बल्कि उन नीतियों और कदमों के माध्यम से भी कर रहीं है जो संविधान के बुनियादी मूल्यों और सिद्धांतों का खुलेआम उल्लंघन कर रहीं हैं।
आरवाईए जिला उपाध्यक्ष अफाक अहमद ने कहा कि भाजपा संविधान को कुचलने और उसकी मूल भावना को कमजोर करने, साथ ही संविधान में दिए गए अधिकारों का हनन करने के लिए काफी मजबूत स्थिति में हैं.
आगे कहा कि भारत के कमजोर लोकतांत्रिक संस्थान फासीवादी हमले का मुकाबला करने में नाकाम साबित हो रहे हैं, लेकिन भारत की जनता, जो देश की संप्रभु सत्ता का स्रोत है, ने संविधान के चारों ओर संगठित होकर फासीवादी हमले को हराने की पूरी संभावना दिखाई है. भाजपा को हिंदुत्व के गढ़ और बुलडोजर राज की प्रयोगशाला कहे जाने वाले उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करना पड़ा, और इसमें संविधान ने जनता की इस फासीवाद-विरोधी एकजुटता का केंद्र बिंदु बनकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.भाकपा माले नेता सह अधिवक्ता रमेश यादव ने कहा कि संविधान का पूरा इस्तेमाल करना है और संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों और स्वतंत्रता के लिए जनता का संघर्ष खड़ा करना है, फासीवादी हमले को हराने का सबसे प्रभावी तरीका यही है. संविधान की 75वीं वर्षगांठ को मनाने का यह सबसे सार्थक तरीका भी है, जिससे हम संविधान के आदर्शों को जिंदा रख सकें इस मौके पर अशोक यादव, बैरिया मुखिया नवीन कुमार, आरिफ़ खान, तारकेश्वर यादव, अरूण प्रसाद आदि नेताओं ने भी धरना को संबोधित किया।

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न से सम्मानित करने के निर्णय का किया गया स्वागत

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *