मकर संक्रांति के अवसर पर महादेव वाटिका में हुआ कम्बल वितरण

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र। विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी मकर संक्रांति के अवसर पर पंडित राम श्रृंगार सिंह संरक्षक महादेवी वर्मा साहित्य संस्थान भरहरी सोनभद्र व गायत्री देवी द्वारा सातवीं बार दर्जनों जरूरत मंदों को कम्बल वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर बृजेश महादेव ने कहा कि वस्त्र दान को शास्त्रों में महादान बताया गया है।

इंजीनियर अवधेश ने कहा कि वस्त्र दान से जरूरतमंदों को सहायता मिलती है, वहीं हृदेश कुमार सिंह ने कहा कि सर्दियों में गर्म कपड़ों का दान और भी शुभ माना जाता है। समारोह में डॉ बृजेश कुमार सिंह महादेव, ई अवधेश कुमार सिंह, हृदेश कुमार सिंह, बुद्धिमान सिंह, हनुमान सिंह व पवन कुमार सिंह उपस्थित रहे। फोन पर ई लोकेश कुमार सिंह ने भी सबको बधाई दी है। मकरसंक्रांति के अवसर पर तिल गुड़ के साथ बुनिया, तिलवा, ढुंढा, चावल, दाल आदि का भी दान किया गया।

पर्यावरण मंत्रालय की घोर अवहेलना.! भयंकर प्रदूषण व अवैध खनन को लेकर IPF ने पर्यावरण मंत्री को भेजा पत्र-दिनकर कपूर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *