के.वि.वि में लगाया गया रक्तदान शिविर, 30 यूनिट रक्त हुआ संग्रह , दूसरों के जीवन की सुरक्षा के लिए आएं आगे: कुलपति

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी। महात्मा गांधी केंद्रीय विवि की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। विवि अंतर्गत चाणक्य परिसर में रेडक्रॉस सोसाइटी के सहयोग से लगाए गए शिविर की अध्यक्षता विवि के कुलपति संजय श्रीवास्तव ने की। उन्होंने रक्तदान को महादान बताया। साथ ही रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डाला। कहा कि रक्तदान हजारों लोगों की जान बचाने में मदद कर सकता है। इसलिए दूसरों की जीवन की सुरक्षा के लिए आगे आएं । इस कड़ी में उन्होंने रक्तदान के लिए विद्यार्थी व आम लोगों को प्रेरित भी किया । कहा हम अपने विद्यार्थियों को सामाजिक संवेदनशीलता विकसित करने व देश के युवाओं में रक्तदान अभियान की मजबूत आवश्यकता के प्रति संवेदनशील बनाने में विश्वास करते हैं। शिविर में विवि के शिक्षक, कर्मी व विद्यार्थियों ने भी बढ़-चढ़कर शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। विवि की जन संपर्क अधिकारी शेफालिका मिश्रा ने बताया कि शिविर में विवि के शिक्षक, कर्मी व विद्यार्थियों ने भी रक्तदान किया। शिविर में कुल 30 यूनिट ब्लड संग्रह हुआ। शिविर में प्रो. अर्तत्रण पाल, डॉ. सुब्रत रॉय आदि प्रोफेसरों की भूमिका सराहनी रही। जन संपर्क अधिकारी ने बताया कि इस मौके पर मेरी माटी मेरा देश अंतर्गत कई कार्यक्रम भी आयोजित हुए। मौके पर बड़ी संख्या में विवि के विद्यार्थी उपस्थित थे।