अवैध अतिक्रमण पर चला बुलडोजर , बिहार में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा

मीडिया हाउस 5ता.बैरगनिया(सीतामढ़ी)। बिहार में अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए लगातार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बैरगनिया में भी प्रशासन ने कड़ा रूख अपनाते हुए सोमवार को अतिक्रमण हटाया। प्रखंड क्षेत्र के बेलगंज गांव में बिहार सरकार की खाता संख्या 2823 और खेसरा संख्या 9475 की भूमि सड़क पर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया था। जिसे अनुमंडल पदाधिकारी के आदेश पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी सीओ रंजीत कुमार की उपस्थिति मे सोमवार को बुलडोजर चलाकर अतिक्रमित भूमि को खाली कराया गया है। वही दूसरी कारवाई मे बागमती परियोजना सिंचाई विभाग के पुनर्वासित जमीन के सड़क पर कुछ व्यक्तियों द्वारा घर बना लिया गया था। प्रशासन की तरफ से अतिक्रमण कर बनाए गए मकानों पर बुलडोजर चलाकर उसे भी तोड़कर अतिक्रमण मुक्त करा दिया गया है। अंचलाधिकारी रंजीत कुमार की देखरेख में उक्त दोनों सरकारी भूमियों पर किए गए अतिक्रमण को हटा दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान सहायक अवर निरीक्षक पंचमणि कुमार सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। साथ ही चौक-चौबंद के पूरे इंतजाम किए गए थे। अंचलाधिकारी रंजीत कुमार ने बताया कि संबंधित सभी लोगों को नोटिस भी भेजा गया था, लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। तब निर्धारित तिथि को दलबल के साथ वहां पहुंचकर अतिक्रमण हटाने का कार्य किया गया।

दो बोरा कपड़ा के साथ नेपाली तस्कर को एसएसबी ने किया गिरफ्तार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *