Chopan बाइक सवार हुए हादसे का शिकार, एक कि मौत दूसरा गंभीर रूप से घायल

Media House चोपन/सोनभद्र-चोपन थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत मितापुर के अंतर्गत राजस्व गाँव बंधवा पप्पू धोबी के घर के पास बाइक सवार दुर्घटना के शिकार हो गए। जिसमे मौके पर ही एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसे स्थानीय लोगों की मदद से एम्बुलेंस से चोपन सामुदायिक केंद्र लाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार चोपन निवासी एक बाइक पर सवार दो व्यक्ति मितापुर की तरफ से घर की तरफ वापस आ रहे थे। जैसे ही ग्राम पंचायत मितापुर के अंतर्गत राजस्व गाँव बंधवा पप्पू धोबी के घर के पास पहुँचे वैसे ही निर्माणाधीन रोड पर स्थित पेड़ से टकरा गए। जिस वजह से बेल के पेड़ से 10 मीटर की दूरी पर जा गिरे। 32 वर्षीय राजेश साहनी पुत्र स्वर्गीय कांता प्रसाद साहनी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दूसरा 40 वर्षीय व्यक्ति धर्मेंद्र विश्वकर्मा पुत्र अमेरिका विश्वकर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी होने पर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुँचे और बाइक सवार व्यक्ति की आधारकार्ड से पहचान कर घर वालों को सूचना दी। घर वाले पहुँचते ही एम्बुलेंस को सूचना देकर मौके पर बुलाया और एम्बुलेंस से दोनों बाइक सवार व्यक्तियों को चोपन सामुदायिक केंद्र लाया गया। हॉस्पिटल पर मौजूद डॉक्टर मनोज सिंह ने बताया कि, एम्बुलेंस के माध्यम से दो व्यक्तियों को अस्पताल में लाया गया था। जिसमे राजेश साहनी को देखते ही मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर रूप से घायल धर्मेंद्र विश्वकर्मा को प्राथमिक इलाज़ के बाद बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया गया। वही घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल में लोगों की हुजूम उमड़ पड़ी। इस दौरान मृतक के घर और रिश्तेदारों का रो रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे की सूचना पर अस्पताल में पहुँची चोपन पुलिस ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।

सम्पूर्ण समाधान दिवस-शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का निस्तारण किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *