गर पालिका परिषद व नगर पंचायत में साफ-सफाई व्यवस्था, जल भराव की समस्या एण्टी लार्वा का छिड़काव का कार्य किया जाये सुनिश्चित-जिलाधिकारी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद सोनभद्र के अन्तर्गत 02 नग परियोजनाओं रेनुकूट नगर पंचायत पुनर्गठन पेयजल योजना के विभिन्न कार्यों व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत, रेनुकूट एवं अनपरा पुनर्गठन पेयजल योजना के विभिन्न कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिलाधिकारी ने नगर पंचायत रेनुकूट एवं अनपरा के नगरवासियो को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने हेतु परियोजना के निर्माण हेतु डब्ल्यू0टी0पी0 एवं शिरोपरि जलाशय हेतु सुगम मार्ग पर विवाद रहित निःशुल्क भूमि तत्काल उपलब्ध कराये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश नगर पंचायत रेनुकूट सहायक अभियन्ता को दियें, जल निगम द्वारा बताया गया कि रेनुकूट नगर पंचायत के अंतर्गत अथवा उसके आस-पास कोई निःशुल्क सरकारी भूमि उपलब्ध न होने के कारण निहाई पाथर में एक निजी भूमि चिन्हित करते हुए क्रय किये जाने की कार्यवाही प्रचलित है,
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि एक सप्ताह के अन्दर समस्त औपचारिकताओं को पूर्ण कराते हुए मूल्यांकन रिपोर्ट प्रस्तुत की जाये तथा शिरोपरि जलाशयों के लिए भी तत्काल स्थल का चिन्हांकन कर लिया जाये। समय से कार्यवाही न होने पर सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी, नगर पंचायत अनपरा में डब्ल्यू0टी0पी0 के निर्माण हेतु जमीन उपलब्ध न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिशासी अधिकारी अनपरा को निर्देशित किया गया कि डब्ल्यू0टी0पी0 के निर्माण हेतु भूमि उपलब्ध कराने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाये, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें, सहायक अभियन्ता जल निगम द्वारा बताया गया कि नगर पंचायत चुर्क-घुर्मा के लिए डब्ल्यू0टी0पी0 के लिए भूमि चिन्हित कर ली गयी है किन्तु धंधरौल बांध से रॉ वाटर लेने में परियोजना की लागत अधिक आने के कारण अग्रिम कार्यवाही रुकी हुई है। निर्देशित किया गया कि डी0पी0आर0 बनाते समय इंजिनियरिंग कालेज एवं मेडिकल कालेज के प्राचार्य से सम्पर्क करते हुए उनके कैम्पस को शामिल करने पर विचार किया जाये, जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारी को निर्देशित करते हुए नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायतों में साफ-सफाई की व्यवस्था न होने की शिकायतें विभिन्न माध्यम से प्राप्त होती है,
सभी अधिशासी अधिकारी अपने-अपने नगर क्षेत्रों में साफ-सफाई, पानी बहाव आदि से सम्बन्धित शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करें, इसमें किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जायें, इस दौरान उन्होंने कहा कि रेनुकूट में मुख्य सड़क पर गन्दगी रहने की शिकायतों प्राप्त होती है, अधिशासी अधिकारी, परियोजना प्रबन्धक हिण्डालकों से समन्वय स्थापित कर सड़क पर साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगरों में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने एवं सफाई पर विशेष ध्यान दें, संचारी अभियान के दौरान जल जनित रोगों के प्रसार को रोकने के लिए नालियों की सफाई, एण्टी लार्वा का छिड़काव एवं फागिंग कराना सुनिश्चित करेंगें। इस मौके पर श्री राजकुमार पटेल, सहायक अभियन्ता, उ0प्र0जल निगम(शहरी) मीरजापुर/सोनभद्र। अधिशासी अभियन्ता राबर्ट्सगंज श्री मुकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत ओबरा/चोपन/रेनुकूट, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत पिपरी श्री मधुसूदन जायसवाल, श्री भोला नाथ सिंह कुशवाहा सहित अन्य सम्बन्धितगण उपस्थित रहें।