ओडिशा : संबलपुर में सीएम माझी ने जन औषधि केंद्र का किया उद्घाटन

संबलपुर, 7 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीबों तक सस्ती दवाइयां मुहैया कराने के मकसद से देशभर में जन औषधि केंद्र खोले जा रहे हैं। इन केंद्रों पर बाजार की तुलना में सस्ते दरों पर दवाइयां दी जा रही हैं। शुक्रवार को देशभर में जन औषधि दिवस मनाया गया। इस कड़ी में ओडिशा के संबलपुर में मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने एक जन औषधि केंद्र का उद्घाटन किया। स्थानीय सहकारी समिति द्वारा संचालित संबलपुर में यह दूसरा ऐसा केंद्र है।

मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जन औषधि केंद्रों पर 70 प्रतिशत तक कम कीमत पर दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं जिससे स्वास्थ्य सेवा आम जनता के लिए अधिक किफायती हो रही है।

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, “ओडिशा जन औषधि को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण प्रगति कर रहा है, जिससे व्यापक आबादी को लाभ पहुंचाने के लिए सस्ती जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हो रही हैं। राज्य जन औषधि केंद्रों की स्थापना और विस्तार में सक्रिय रूप से सहयोग कर रहा है, जिससे सभी के लिए सुलभ स्वास्थ्य सेवा सुनिश्चित हो सके।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि परियोजना को नवंबर 2008 में रसायन और उर्वरक मंत्रालय के फार्मास्यूटिकल्स विभाग द्वारा केंद्रीय फार्मा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों के सहयोग से लॉन्च किया गया था। इस पहल का उद्देश्य प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र नामक समर्पित दुकानों के माध्यम से जनता को सस्ती कीमतों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य सभी को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध कराना है। इसके साथ ही जेनेरिक दवाओं के लाभों के बारे में जनता को शिक्षित करना, इस बात पर जोर देना कि सस्ता होना गुणवत्ता से समझौता नहीं है।

70 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज, आयुर्वेद को मिलेगी नई पहचान

इस पहल का उद्देश्य इस गलत धारणा को दूर करना है कि उच्च कीमतें बेहतर गुणवत्ता का संकेत देती हैं। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ने आम जनता को किफायती दामों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है, जिससे देश के हर कोने तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना सुनिश्चित हुआ है।

–आईएएनएस

डीकेएम/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *