बेतिया नगर निगम महापौर के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा लगाया मनमानी का आरोप

मीडिया हाउस 16ता.बेतिया। छठ महापर्व के अवसर पर नगर के विभिन्न वार्डों में कार्यरत मजदूरों के वेतन भुगतान पर रोक लगाने से नाराज वार्ड पार्षदों ने नगर निगम के महापौर गरिमा देवी शिकारिया के खिलाफ मोर्चा खोला बुधवार को निगम के सम्राट अशोक भवन में दो दर्जन वार्ड पार्षद एवं प्रतिनिधियों ने महापौर पर मनमानी करने और प्रतिष्ठा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया पार्षदों ने मजदूरों के वेतन भुगतान के लिए महापौर और नगर आयुक्त को ज्ञापन सोपा कहा है कि पार्षदों के पूर्व में दिए गए आवेदन के आलोक में नगर विकास विभाग की ओर से जांच भी हुई थी जानबूझकर सफाई एजेंसी एवं मजदूरों के भुगतान पर रोक लगाकर नगर निगम के सुचारू रूप से चल रहे व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जा रहा नियमों की अनदेखी रखकर सशक्त स्थाई समिति निर्णय ले रही है शहर का 75% हिस्सा अंधेरे में है और पार्षदों को एक बल्ब लगाने तक की अनुमति नहीं है पार्षदों के प्रतिष्ठा से खिलवाड़ एवं दिए गए ज्ञापन के आलोक में कार्रवाई नहीं हुई तो विभाग के प्रधान सचिव, और मंत्री से गुहार लगाएंगे वही पार्षदों की लगाए गए आप पर मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी द्वारा महापौर से इस संबंध में पूछना चाह तो संपर्क नहीं हो पाया मौके पर विनय कुमार बागी, इंद्रजीत यादव, मोहम्मद इनामुल हक, सुदामा प्रसाद, केशव राज, सुशील कुमार गुप्ता, अभिषेक पांडे, नंदलाल प्रसाद, साजन कुमार, नवनीत कुमार, अभिमन्यु कुमार, अमेरिका राव समेत अन्य दर्जन मौजूद रहे

आयकर विभाग की अलग-अलग टीमों ने बुधवार को बिहार के पूर्णिया, किशनगंज और सीवान में मिलियाएजुकेशनल ट्रस्ट के मालिक के परिसरों पर छापेमारी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *