सीएसपी लूट कांड का उद्वेदन, लूटे गए बैग, पासबुक, चेक बुक ,आधार कार्ड सहित नगद रुपए बरामद
मीडिया हाउस 4ता.शिवहर(बिहार)। शिवहर सीएसपी लूटकांड का एसडीपीओ अनिल कुमार ने उद्भेदन कर दो अपराधी को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने वीरेंद्र कुमार व नीलेश झा उर्फ आर्यन नामक दो अपराधकर्मियों को हथियार के साथ सीतामढ़ी के गाढ़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। घटना में प्रयुक्त एक अपाची मोटरसाइकिल, एक मोबाईल, एक काला रंग का हेलमेट, घटना करने वक्त पहने हुए कपड़ें, लुटे हुए बैग, पंजाब नेशनल बैंक के पासबुक, चेक व आधार कार्ड बरामद किया गया है।।घटना में शामिल अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान जारी है, एसडीपीओ अनिल कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उक्त जानकारी दी है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने बताया कि
निलेश उर्फ आर्यन की विधिवत तलाशी ली गयी तो उसके कमर से एक देसी कट्टा बरामद हुआ। पिपराही थाना कांड संख्या 14/24 में लूटी गई 84,000 में से 14000 बरामद किया गया है। उक्त कारवाई टीम मे पिपराही थानाध्यक्ष चंदन कुमार, अवर निरीक्षक अनामिका कुमारी, दीपक कुमार व अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।