सीआएसएफ कैम्प ओबरा में साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र– साइबर जागरूकता दिवस के अवसर पर साइबर क्राइम थाना सोनभद्र की टीम द्वारा CISF UNIT OTHPP ओबरा में साइबर अपराध से बचाव के संबंध में कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में सीआईएसएफ के अधिकारीगण/जवानों ने प्रतिभाग किया । साइबर जागरुकता के दौरान CISF UNIT के उप कमांडेंट अग्नि पी के सिन्हा एवं निरीक्षक मनीष कुमार भदानी मौके पर मौजूद रहे। साइबर थाना प्रभारी द्वारा साइबर अपराध के संबंध में जवानों से वार्ता किया गया तथा उनसे बचने के उपाय के संबंध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी। साइबर क्राइम पुलिस थाना सोनभद्र के प्रभारी निरीक्षक श्री गोपाल जी गुप्ता के नेतृत्व में उ0नि0 चंद्रशेखर यादव द्वारा सीआईएसएफ के अधिकारीगणो/जवानों को सोशल मीडिया के प्रयोग में क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिये एवं डिजिटल प्लेटफार्म पर पेमेंट को किस प्रकार सुरक्षित तरीके से किया जाना चाहिये के बारे में विस्तृत चर्चा करते हुये उनसे होने वाले अपराध व बचाव के उपाय के बारे में जानकारी प्रदान की गयी।

दुद्धी क्षेत्र के मझौली व परासपानी ग्राम के खतौनी के पुनरीक्षण की स्वीकृति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *