सभी लंबित आवासों को शीघ्र पूर्ण करवाये – उप विकास आयुक्त
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 01ता.मोतिहारी, पूर्वी चम्पारण। मोतिहारी उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई। वहीं समीक्षा के क्रम में सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को क्षेत्र भ्रमण कर नियमित रूप से अनुश्रवण करते हुए एक माह के अन्दर लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सभी लंबित डब्लु०पी०यू० ( वेस्ट प्रोसेसिंग यूनिट ) का अनिवार्य रूप से निर्माण कराने का निदेश दिया गया। साथ ही स्थानीय पंचायत प्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित कर आम – जन को प्रेरित कर यूजर चार्ज की वसूली करने का निदेश दिया गया l सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को एक – एक लाभुक से मिलकर उन्हें प्रेरित कर प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना एवं मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना के तहत सभी लंबित आवासों को पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया। राशि प्राप्त करने के उपरान्त आवास का निर्माण नहीं करने वाले हठी लाभुकों के विरूद्ध नीलाम पत्रवाद दायर कर राशि वसूली की कार्रवाई करने का निदेश दिया गया।
उक्त समीक्षात्मक बैठक में निदेशक, डी०आर०डी०ए०, जिला समन्वयक, सभी जिला सलाहकार, जिला अंकेक्षण प्रबंधक एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।