पंडालों में विराजी मां जगदंबा, दर्शन को उमड़े भक्त

कृपा शंकर पांडेय,चोपन- शनिवार को नगर में स्थित पूजा पंडालों में विधि विधान से मंत्रो उच्चारण के बीच देवी प्रतिमाएं स्थापित की गई। इसके पूर्व सोन नदी घाट से कलश यात्रा निकाल गाजे बाजे के साथ भक्ति गीतों पर झूमते नाचते लोग पंडाल में पहुंचे जहां कलश को स्थापित किया गया साथ ही वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच विधि विधान से पूजा अर्चना कर देवी मूर्तियों का स्थापना किया गया। इस दौरान सभी पूजा पंडालों में आकर्षक तरीके से झालर बत्ती लगाया गया है। इसी तरह रेलवे दुर्गा मैदान, हिल कालोनी,प्रीतनगर और बैरियर पर बने भव्य पंडालों में माता दुर्गा की प्रतिमाएं स्थापित कर उनकी प्राण प्रतिष्ठा की गई। इसके साथ ही तीन दिवसीय दुुर्गा पूजा मेला की शुरूआत हो गई। दुर्गा पूजा के पहले दिन महासप्तमी पर पंडालों में विराजमान जगतजननी मां जगदंबे, माता सरस्वती, माता लक्ष्मी, कुमार कार्तिकेय और भगवान गणेश की प्रतिमा को निहारने के लिए दर्शनार्थियों की कतार लगी रही। पंडालों में पूरी रात माता के जयकारे लगते रहे। दर्शन पूजन के बाद लोगों ने पंडालों के पास मेले का खूब लुत्फ उठाया।

क्रांतिकारियों की साझी शहादत साझी विरासत को बचाएं रखने के लिए युवाओं को आगे आना होगा-आर के शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *