अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर धनवंतरी पतंजलि योग संस्थान ने निःशुल्क भोजन & फ़ल का वितरण किया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी सोनभद्र-अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक छोटा सा प्रयास धन्वंतरी पतंजलि योग संस्थान ने उन छोटी बेटियों -बेटों को भोजन कराया जो अत्यंत निर्धन है , यह भोजन & अन्य सेवा का प्रत्येक शनिवार को निरंतर किया जाना सुनिश्चित किया गया है ।lधनवंतरी पतंजलि योग संस्थान ने प्रत्येक शनिवार को धर्माथ सेवा संकल्प मिशन के तहत एक छोटा प्रयास राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने सोच के तहत आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर प्राथमिक विद्यालय सिंदुरिया के डरार बस्ती में सैकड़ों बालिकाओं – बालकों की इच्छानुसार उनको उनके हिसाब का मनपंसद भोजन & फल वितरण कर बच्चों की खुसी में सम्मिलित होने का अवसर मिला क्योंकि यह लड़कीया एवं लड़के ही देश का भविष्य निर्धारण तय करते है और संस्थान का हर सम्भव प्रयास यह कि जरूरत मन्दो को मदत कर का सोच है । संस्थान के संस्थापक योग गुरु आचार्य अजय कुमार पाठक एवं संस्थापक सदस्य आशुतोष पाठक ने कहा कि यह केवल एक दिन का उत्सव नहीं, बल्कि समानता और न्याय की ओर बढ़ने का संकल्प है* हर महिला को उसका हक मिले, हर बेटी अपने सपनों को जी सके, और हर बहन बिना किसी भय के आगे बढ़ सके—यही हमारी लड़ाई है। राष्ट्रवाद की नींव तभी मजबूत होगी जब महिलाओं को समान अवसर, सम्मान और स्वतंत्रता मिलेगी । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थान के समस्त सदस्यगण आशुतोष पाठक,आयुष बंसल ,विनय अग्रहरि ,आशीष यादव, मनोज केशरी ,अमरेश पटेल ,मुन्नीलाल चेरो ।

नगर पंचायत चोपन-कूड़ा गाड़ी द्वारा कूड़ा न उठाये जाने के कारण कूड़े के अम्बार लग गया है। नीरज

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *