गणमान्य नागरिकों ने भी पावन खिंड दौड़ में प्रतिभाग किया

कृपा शंकर पांडेय. चोपन/सोनभद्र-गुरुवार को लोकनाथ इंटरमीडिएट कालेज के विद्यार्थियों के साथ जिले के गणमान्य नागरिकों ने पावन खिंड दौड़ में प्रतिभाग किया , बघनारी स्थित विद्यालय के परिसर में जय भवानी – जय शिवाजी का जयघोष गूंजता रहा ।
मुख्य वक्ता विजय शंकर चतुर्वेदी ने पावन खिंड दौड़ के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला, जाणता राजा महानाट्य के संयोजक रमेश मिश्रा ने इस अवसर को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इस आयोजन का संदेश पूरे राष्ट्र में जाएगा, पूर्व विधायक तीरथराज ने कहा कि भारत अब मैराथन दौड़ को तिलांजलि देगा और देश के स्वाभिमान से जुड़ी पावन खिंड दौड़ को अपनाएगा। पूर्व सांसद छोटेलाल खरवार ने कहा कि आज पूरे सोनभद्र के होनहार युवाओं ने पावन खिंड दौड़ में प्रतिभाग कर मिट्टी का कर्ज अदा किया है। आयोजन समिति के संयोजक राहुल श्रीवास्तव ने सफल आयोजन के लिए विद्यालय प्रबंधक श्रीकांत दुबे और प्रधानाचार्य सतीश पांडेय को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम प्रदान कर सम्मानित किया।
इस दौड़ में संजीव त्रिपाठी, सुनील सिंह, रामनिवास तोमर , राजेश अग्रहरी, तेजवंत पांडेय , अनिल पाठक, सत्यदेव पांडेय सहित कई गणमान्य नागरिक भी इस दौड़ में प्रतिभाग किये ।

ज्येष्ठ खान अधिकारी के नेतृत्व में चला अभियान, अवैध ओवरलोड बिना परमिट के वाहनों जांच, प्लांटों पर हुई कार्यवाही.!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *