डीएम ने डीआरसीसी का किया औचक निरीक्षण, योजना पदाधिकारी को संबंधित कार्यपालक अभियन्ता से सम्पर्क कर अविलम्ब व्यवस्था सुचारू करवाने का निर्देश

मीडिया हाउस 22ता.औरंगाबाद धर्मेन्द्र गुप्ता। कउंटर पर निरीक्षण के दौरान पाया गया कि बिजली बंद होने के कारण काम पूरी तरह बंद है। उक्त के लिए जिला योजना पदाधिकारी को संबंधित कार्यपालक अभियन्ता से सम्पर्क कर अविलम्ब व्यवस्था सुचारू करवाने का निर्देश दिया गया।जिला निबंधन एवम परामर्श केंद्र में साफ सफाई को लेकर असंतोष जताया गया जिसको जल्द से जल्द ठीक करवाने का निर्देश दिया। डीआरसीसी पर अधिष्ठापित CSC पर दी जा रही सुविधाओं की विवरणी एवम तत्संबंधी शुल्क आदि का सूचना केंद्र पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। आधार केंद्र के माध्यम से आधार कार्ड में सुधार के लिए आवश्यक कागजात की सूची प्रदर्शित करने एवं नया आधार पैन आदि बनाने एवम सुधार से सम्बन्धित शुल्क का भी सूचना प्रदर्शित करने का भी निर्देश दिया गया।
मौके पर जिला योजना पदाधिकारी अविनाश प्रकाश, डीआरसीसी प्रबंधक, सहायक प्रबंधक एवं अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।