दहेज ना लेंगे और ना लेने देगें स्मार्ट इंडीया फाउंडेशन ने खाई कसम

मीडिया हाउस न्यूज एजेंन्सी बोकारो : बोकारो के सिटी पार्क स्थित बनभोज स्थल में स्मार्ट इंडिया फाउंडेशन की और से मिलन समारोह सह बनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस आयोजन में बोकारो सहित झारखंड, बिहार के कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए। दहेज ना लेगें और ना लेने देगें ,दहेज प्रथा के विरूद्ध लोगो ने शपथ खाई और संकल्प लिया की शादी विवाह में इस तरह की चल रही प्रथा को बंद किया जा सके। इस कार्यक्रम में बिहार के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट बलदेव चौधरी,दुमका के सीएफ उमेश साहनी,अधिवक्ता ज्योति प्रकाश चौधरी, अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष भावेश साहनी,उपकोषाध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, सहित धर्मदेव चौधरी,सुजीत चौधरी बिंदा विहारी लाल,विजय चौधरी सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे