ट्रैक्टर पलटने से चालक की घटना स्थल पर हुई मौत, एक बच्चा समेत दो जख्मी

मीडिया हाउस 14 ता.बाजपट्टी(सीतामढ़ी)। थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में खेत जोतने जा रही ट्रैक्टर पलट गई। इस घटना में ट्रैक्टर चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वही एक बच्चा समेत दो लोग गंभीर रूप से जख्मी बताए जा रहे हैं।मृतक की पहचान बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बाचोपट्टी नरहा पंचायत के महम्मदपुर वार्ड संख्या 6 निवासी स्वर्गीय तेखनारायण मिश्रा के पुत्र शैलेंद्र मिश्रा (45) के रूप में की गई है। सूचना मिलते ही बाजपट्टी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर रात शैलेंद्र मिश्रा गांव के पास ही खेत जोतने के लिए ट्रैक्टर लेकर गए। इसी दौरान सड़क से खेत में उतरने के क्रम में ट्रैक्टर पलटी मार गई। घटना के दौरान ट्रैक्टर पर ड्राइवर शैलेंद्र मिश्रा के अलावा दो अन्य लोग भी मौजूद थे। शैलेंद्र मिश्रा बीच में दबे हुए थे। जिनके कारण उनकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर देर रात ही पलट गई थी । इस घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। जबकि दो अन्य लोग जिंदा बच गए। करीब 5 घंटे तक दोनों लोग ट्रैक्टर के अंदर दबे रहे हैं जब शुक्रवार की सुबह दूसरा ट्रैक्टर खेत जुताई करने आया तो दबे हुए व्यक्ति ने चिल्लाना शुरू किया। जिसके बाद दूसरा ट्रैक्टर चालक उनके पास पहुंचे और ग्रामीणों को इसकी सूचना दी। जिसके बाद ग्रामीणों ने किसी तरह दोनों को बाहर निकाला। इस घटना के बाद पूरे परिवार में मातम पसरा हुआ है।

नगर निगम के सशक्त स्थाई समिति की बैठक में संचिकाओं के अवलोकन के बाद करोड़ों दोहरा भुगतान का महापौर ने किया सनसनीखेज खुलासा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *