आपसी विवाद को लेकर पति-पत्नी कूद गये.कुएं में गहने पानी में डूबने से दोनों की हुई मौत

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 19ता.बिहार। पटना के दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के पनसुहि गांव स्थित एक कुएं में आपसी विवाद को लेकर सोमवार देर शाम पति-पत्नी कूद गये. कुएं में गहने पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार सोमवार शाम पूरे इलाके में धूमधाम से महिलाएं पति की खुशी व दीर्घायु के लिए तीज पर्व मना रही थीं. वहीं दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के पनसुहि गांव में पति व पत्नी दोने आपसी विवाद को लेकर झगड़ा कर लिया. जिसके दौरान दोनों ने कुएं में कूदकर जान दे दी. बताया जा रहा है कि दुल्हिनबाजार थाना क्षेत्र के पनसुहि गांव निवासी संजय राम का पुत्र अनिल राम (27वर्ष) का सोमवार देर शाम आपसी विवाद को लेकर पत्नी सीता देवी (25वर्ष) से झगड़ा हो गया. जिससे गुस्साये पत्नी सीता देवी गांव के समीप स्थित कुएं में कूद गयी.पत्नी को कुएं में कूदते देख पति अनिल राम भी पत्नी को बचाने के लिए कुएं में कूद गया. वहीं घटना की घटना की सूचना पाकर आसपास के ग्रामीण कुएं के पास पहुंचे और दोनों को कुएं के पानी में डूबते देख बाहर निकाला. लेकिन दोनों की स्थिति को नाजुक देख बेहोशी की हालत में ग्रामीण व परिजन इलाज के लिए दुल्हिन बाजार पीएचसी ले गये जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची दुल्हिनबाजार पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले कानूनी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए पालीगंज स्थित अनुमंडल अस्पताल भेज दिया