सब्जी वालो के खिलाफ एक्शन से चोपन सब्जी मैदान में हड़कंप की स्थिति

कृपा शंकर पांडेय, मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 25ता.चोपन– पूर्व मध्य रेलवे के अधीन आने वाले चोपन रेलवे ने रविवार को चोपन नगर स्थित रेलवे सब्जी मैदान में अतिक्रमण के खिलाफ एक बार फिर अभियान चलाया। जिसमे गरीब सब्जी वालों के स्थाई दुकान को फिर से धराशाही कर दिया गया।
रेलवे की जमीन पर गुजारा कर रहे गरीबों की किस्मत पर चली मशीन पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की। लोगों ने कहा एक तरफ सरकार गरीबों के उठान की बात कहती है तो दूरी तरफ उनके ही विभाग के अधिकारी गरीबों की रोजी रोटी पर बुलडोजर चलाकर अत्याचार करती है। अतिक्रमण अभियान से हो रहे नुकसान को गरीब अपनी किस्मत का दोष दे रहे। अतिक्रमण अभियान से गरीब सब्जी वालों का नुकसान होने की बात कही जा रही है। एक एक पाई जोड़ अपनी आजीविका चलाने वाले सब्जी वालो के खिलाफ एक्शन से चोपन में हड़कंप की स्थिति बन गई है। बताते चले कि रेलवे ने पहले ही अतिक्रमण हटाने की चेतावनी मुनादी करा के दी थी। हाथ पैर जोड़ने पर भी रेलवे अधिकारियों का नहीं पसीजा मन।
रविवार को रेलवे फ़ोर्स और स्थानीय प्रशासन की मौजूदगी में हटाया गया अतिक्रमण। अतिक्रमण हटाने के दौरान भीड़ तबाशीनों की खड़ी रहकर देखती रही। भीड़ को उम्मीद थी कि पहले की तरह एक बार फिर स्थानीय बड़े नेता अतिक्रमण हटाने के दौरान गरीबों की मदद करेंगे। लेकिन पहले से मुनादी करा अतिक्रमण की बात की सूचना नेतागण तक पहुँच गई थी। इसलिए वो आज नगर से नदारद रहे। रेलवे अधिकारियों की माने तो रेलवे सब्जी मंडी लगाने के लिए कभी मना नहीं कर रहा।लेकिन कुछ बड़े सब्जी व्यपारियो द्वारा कब्जे की नीयत से स्थाई तौर पर बस गए है और स्थाई रूप से झोपड़ी लगा ली है। वही एक बूढ़ी गरीब महिला की सब्जी की दुकान को तोड़ दिया गया। जिस वजह से महिला की आत्मा रो दी। बूढ़ी महिला ने बताया कि, बुलडोजर चलाने के दौरान बस 5 मिनट का ही समय दिया गया कि अपना सामान समेत ले। इतनी जल्दी कहा से सामान समेटा जाएगा। फिर उन्होंने बुलडोजर चला दी। अब जीने खाने देंगे तो जिये खाएंगे नहीं तो फिर क्या कर सकते है।