ईडी ने जम्मू में की दो होटलों की कुर्की

जम्मू, 21 जनवरी (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर के पटनीटॉप विकास प्राधिकरण क्षेत्र के अंतर्गत जमीन का अवैध रूप से कब्जा कर और उसका व्यावसायिक इस्तेमाल करने के आरोप में ईडी ने धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत होटल त्रिनेत्र रिसॉर्ट्स और होटल ग्रीन ऑर्किड को अनंतिम रूप से कुर्क किया है।

लगभग 14.93 करोड़ के मामले में सीबीआई और एसीबी ने होटल त्रिनेत्र रिसॉर्ट्स और होटल ग्रीन ऑर्किड के मालिकों व पीडीए के अधिकारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। इसी मामले की जांच करते हुए ईडी की जम्मू ने इकाई ने कार्रवाई की है।

इन होटलों के मालिकों पर आरोप है कि उन्होंने पटनीटॉप विकास प्राधिकरण (पीडीए) के अधिकारियों की मिलीभगत से आवासीय भवनों का व्यावसायिक इस्तेमाल किया और स्वीकृत सीमाओं से अधिक निर्माण व निषिद्ध क्षेत्रों (घने जंगल, कृषि क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र) में व्यवसाय संचालित कर कानून का उल्लंघन किया। एफआईआर के मुताबिक पीडीए के अधिकारियों ने मामले को नजरअंदाज किया और अवैध गतिविधियों को संचालित करने में मदद की।

होटल त्रिनेत्र रिसॉर्ट्स और होटल ग्रीन ऑर्किड के मालिकों पर आरोप है कि इन्होंने स्वीकृत सीमा से अधिक अवैध निर्माण किया अवैध रूप से जमीन पर कब्जा किया और इस जमीन पर व्यावसायिक गतिविधियों का संचालन किया। इससे सरकार को राजस्व की क्षति हुई। मामले में आगे की जांच जारी है। इस मामले में संबंधित अधिकारियों की अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आई हैै।

–आईएएनएस

सीबीटी/

दिल्ली चुनाव 2025 : देवली में आप के विजय रथ को रोक पाएगी कांग्रेस और भाजपा?

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *