नगर आयुक्त के सख्त आदेश के एक सप्ताह बाद भी सोआ बाबू चौक के पार्किंग स्टेंड में लग रहीं दुकानें

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 7ता.बेतिया। नगर के सोआ बाबू चौक पर स्वीकृत साइकिल बाइक पार्किंग स्टेंड वाले भूखंड पर उगाही के आधार पर दर्जनों दुकानों का लगना बदस्तूर अब भी जारी है। जबकि नगर निगम की सशक्त स्थाई समिति ने इसको अत्यंत गंभीरता से लेते हुए इकरारनामे के उलंघन के आधार पर पार्किंग स्टेंड के ठेकेदार पर कार्रवाई का आदेश दिया था। उसके बाद स्वयं नगर आयुक्त शंभू कुमार ने औचक निरीक्षण और क्षेत्र भ्रमण के दौरान समस्या और ठेकेदार की मनमानी को सही पाया था। विगत 31अक्तूबर को ही नगर आयुक्त ने पार्किंग स्टैंड के ठेकेदार कालीबाग निवासी इंतेखाब इफ्तखार को नोटिस जारी कर आवंटित पार्किंग स्टेंड में उगाही के आधार पर दुकानें लगवाने को तत्काल रोकने का आदेश दिया था। सैरात बंदोबस्ती के इकरारनामे का उलंघन कर के उगाही करने को लेकर बंदोबस्ती रद्द कर देने की चेतावनी दी थी। उसके एक सप्ताह भी पार्किंग स्टैंड वाले भूखंड में दुकानों का लगना बदस्तूर जारी है। इसके बाबत नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि वे पुनः नगर आयुक्त को उक्त पार्किंग स्टैंड के संवेदक पर इकरारनामा रद्द करने के साथ अन्य विधि सम्मत कार्रवाई का निर्देश जारी कर रहीं हैं।

दरभंगा मे एक गांव से एक युवती का घर से हथियार के बल पर अपहरण ,अपहृत युवती के मां ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपने पुत्री के अपहरण कर लेने की सूचना दी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *