नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को मिलेगा टूल किट एवं स्टडी किट, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने एवं स्वरोजगार में मिलेगी मदद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बेतिया। श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा नियोजन सेवा का विस्तार योजनान्तर्गत योग्य अभ्यर्थियों को टूल किट एवं स्टडी किट प्रदान किया जाना है। इस योजना के तहत एक ओर जहां अभ्यर्थियों को स्वरोजगार के लिए टूल किट प्रदान किया जायेगा वहीं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु अभ्यर्थियों को स्टडी किट मुहैया कराया जायेगा।जिला नियोजन पदाधिकारी, अंकित राज द्वारा बताया गया कि इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स, मोबाईल रिपेयर, फिटर, ब्यूटीशियन, प्लंबर आदि ट्रेड में ट्रांसजेंडर, दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग के लाभुक जिनकी उम्र 18-35 वर्ष तथा वार्षिक आय 180000 रूपये से कम हो को इसका लाभ मिलेगा। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता संबंधित ट्रेड में बीएसडीएम/आइटीआइ/समकक्ष परीक्षा में उतीर्ण अथवा एनएसक्यएफ से मान्यता प्राप्त हो, का निर्धारण किया गया है। इसके साथ ही अभ्यर्थी को आवेदन की तिथि को नियोजनालय अथवा एनसीएस पोर्टल पर न्यूनतम एक वर्ष से निबंधित होना अनिवार्य है। इसी तरह दिव्यांगजन, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग, पिछड़ा वर्ग के 18-35 आयुवर्ग के वैसे अभ्यर्थी जो यूपीएससी, बीपीएससी, एसएससी, रेलवे, बैंकिंग प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते है, उन्हें स्टडी किट मुहैया कराया जायेगा। इस हेतु शैक्षणिक योग्यता स्नातक/इंटरमीडिएट/किसी सरकारी सेवा के रिक्ति में आवेदन जरूरी है। ऐसे अभ्यर्थियों की वार्षिक आय 180000 रूपये से कम होनी चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थियों को आवेदन की तिथि को जिला नियोजनालय अथवा एनसीएस पोर्टल पर न्यूनतम एक वर्ष से निबंधित होना अनिवार्य है।

उन्होंने बताया कि पात्रताधारक योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी 14 अगस्त तक संबंधित प्रमाण पत्र की स्वअभिप्रमाणित छायाप्रति के साथ जिला नियोजन पदाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया को संबोधित करते हुए अपना आवेदन दे सकते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जायेगा। आवेदकों का चयन विभागीय निर्देशानुसार उप निदेशक (नियोजन) मुजफ्फरपुर की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया जायेगा। उन्होंने बताया कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी जिला नियोजनालय के हेल्पलाईन नंबर-06254-295737 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

आशा नगर और संत जेवियर स्कूल रोड में महीनों का जल जमाव खत्म करना हमारे लिए चुनौती:गरिमा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *