शॉट सर्किट से घर में लगी आग,नकदी समेत लाखो का समान जला

अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 13ता.कोटवा ( पूर्वी चम्पारण ) थाना क्षेत्र के बडहरवा कला पूर्वी पंचायत के हेमन छपरा एक घर में शनिवार की संध्या बिजली के शॉट सर्किट से लगी आग से लाखों रुपये मूल्य के सामान जल कर बर्वाद हो गया। मामले में गृहस्वामी राजेश्वर राय ने सीओ को आवेदन दिया है।अपने आवेदन में बताया है कि 11 नवंबर के शाम करीब सात बजे बिजली के शॉट सर्किट से मेरे घर आग लग गई। बिजली विभाग में फोन कर लाइन कटवाया गया।उसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से पानी डालकर आग पर काबू पाया जाता तबतक जिसमे घर में रखे कई कीमती सामान जल गया। जिसमे फ्रीज,एलईडी टीवी,वाशिंग मशीन,अलमीरा सहित उसमे रखे सामान, आभूषण,फर्नीचर,बर्त्तन,नगदी 55 हजार रुपए सहित 4 लाख रुपये के समान के साथ जरूरी कागजात जल गए।इस बाबत पूछे जाने पर सीओ यशवंत कुमार ने बताया कि अंचल कर्मी को भेज कर क्षति का आकलन कराया जा रहा है।

जिलाधिकारी सीतामढ़ी, रिची पाण्डे एवं एसपी मनोज कुमार तिवारी ने छठ वर्तियो के लिए आवश्यक सुविधाओं की उपलब्धता को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *