दिल्ली प्रदेश व उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत होने पर आतिशबाजी

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय राबर्ट्सगंज पर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा दिल्ली प्रदेश व उत्तर प्रदेश के मिल्कीपुर विधानसभा उप चुनाव में भाजपा की प्रचण्ड जीत होने पर आतिशबाजी कर एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर जीत कि बधाई दिया गया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल जी ने कहा कि दिल्ली की जनता ने प्रचंड बहुमत का आशीर्वाद देकर बता दिया है कि उन्हें विकास और सुशासन वाली सरकार ही चाहिए. आरक्षण विरोधी, भ्रष्टाचारी, देश को बाँटने वाले और तुष्टीकरण की राजनीति करने वालों की दिल्ली में कोई जगह नहीं है। भाजपा की यह विजय हर उस नागरिक की विजय है, जो दिल्ली का प्रगति चाहता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत-विकसित दिल्ली के संकल्प को साकार करने के लिए राज्य की जनता ने आज जो प्रतिबद्धता दिखाई है, उसके लिए सभी का कोटि-कोटि आभार व्यक्त करता हूं।

आगे कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा मिल्कीपुर उपचुनाव में एनडीए कि प्रचण्ड जीत माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के यशस्वी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन जनता जनार्दन के अटूट विश्वास की मुहर है ये जीत डबल इंजन की सरकार के सुरक्षा सुशासन एवं जन कल्याणकारी नीतियों एवं समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। उत्तर प्रदेश के सुशासन और विकास को अपना मत देने वाले सभी सम्मानित मतदाताओं का आभार एवं सभी विजयी प्रत्याशियों को सोनभद्र जनपद की तरफ से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देतु हुए कहा कि सपा प्रत्याशी मिल्कीपुर उपचुनाव में अपने बूथ पर हारे इससे यह प्रतीत होता है कि पूरे उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का जनाधार खत्म हो गया है।

कनहर सिंचाई परियोजना से विस्थापित हो रहे परिवारों को डूब क्षेत्र से हटाने का कार्य हो रहा है। आईपीएफ

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत चौबे, अशोक मिश्रा, धर्मवीर तिवारी, जिला उपाध्यक्ष उदयनाथ मौर्या, संतोष शुक्ला, अनूप तिवारी, नगर अध्यक्ष विनय श्रीवास्तव, चुर्क मण्डल अध्यक्ष दिलिप चौबे, नार सिंह पटेल, सुनिल सिंह, कमलेश चौबे, बृजेश श्रीवास्तव, अनिल सिंह, मंजू गिरी, अनुपम तिवारी, रजनीश रघुवंशी, गुडिया त्रिपाठी, रुबी गुप्ता, आशा विश्वकर्मा, विकास मिश्रा, विमलेश पटेल, अजय मिश्रा, धिरेन्द्र पाण्डेय, संजीव श्रीवास्तव दादा, नर्मदा केशरी, निशान्त पटेल, विमलेश पटेल, अमन पटेल, आनन्द गुप्ता, अमन वर्मा, धर्मवीर त्यागी, आशीष पाठक, कुंवर चौबे, ज्योति सिंह, विपिन तिवारी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *