सेल्फी के चक्कर में डूबीं एक ही गांव की पांच लड़कियां
मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 8ता.बिहार। भोजपुर जिला के चांदी थाना क्षेत्र के बहियारा पत्थरवा घाट पर शनिवार की शाम पांच बजे सोन नदी में जिउतिया स्नान के दौरान सेल्फी लेने के चक्कर में एक नवविवाहिता समेत पांच युवतियां डूब गयीं. स्थानीय लोगों ने बताया कि सेल्फी लेने के दौरान एक युवती पैर फिसलने से गहरे पानी में चली गयी. इसके बाद एक-दूसरे को पकड़ने के चक्कर में पांचों युवतियां डूब गयीं. देर रात तक इनकी तलाश की जा रही थी. इस घटना के बाद घाट पर चीख-पुकार मच गयी. इस हादसे में दो परिवारों के दो-दो और एक परिवार की एक युवती के डूबने की सूचना है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने नदी में छलांग लगायी, लेकिन उन्हें सफलता हाथ नहीं लगी.शनिवार को शाम के तीन बजे के करीब सभी चांदी स्थित अपने घर से बहियारा स्थित पत्थरवा घाट आये थे. इसी दौरान सभी सोन नद में स्नान करने उतर गई. इसी बीच अचानक सभी गहरे पानी में चली गयी और डूबने लगी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही वे डूबने लगी एक दूसरे को पकड़ कर खिंचने की कोशिश करने लगीं लेकिन एक के बाद एक सभी गहरे पानी में चली गयी और नदी की तेज धार की वजह से डूब गए.
सोन नद में जिउतीया स्नान करने आई महिलाओ ने रोते हुए बताया कि जिस जगह पर हम लोग स्नान कर रहे थे वहां पहले से नदी में पानी के अंदर मशीन से बालू खोदा गया था.जिसकी वजह से नदी में पैर धंस रहा था. यही कारण था कि दूसरे गांव से आई व्रतियों और साथ गयी युवतियों और महिलाओं को स्नान करने के दौरान इसका अंदाज नहीं मिला. इसी दौरान पांचों युवतियां एक एक कर उस गहरे पानी में बने धंसान में डूबती चली गयी और एक दूसरे को बचाने के क्रम में गहरे पानी में चली गयी और डूब गई.