पाँच नाबालिग लावारीस बच्चों को उनके माता- पिता को सुपुर्द किया गया- नीलू यादव

मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी सोनभद्र-चाईल्ड हेल्पलाइन से रात्रि 10बजे सूचना प्राप्त हुयी की थाना ओबरा अन्तर्गत आर0पी0 चित्रग्राउन्ड सेक्टर 8 ओबरा मे पाँच नाबालिग बालक/बालिका लावारीस हालत मे पड़े हुए हैं जिसपर तत्काल संज्ञान लेते हुए जिला बाल संरक्षण अधिकारी पुनीत टण्डन ने चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट की टीम गठित कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए अवगत कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके बाद टीम द्वारा तत्काल नियमानुसार थाना ओबरा से सम्पर्क करते हुए मौकेपर पहुँच कर सभी बच्चों को पुलिस की सहायता से अपने अभिरक्षा में लेते हुए थाना ओबरा ले गयी और मौकेपर ही बच्चों की काउन्सलिंग करते हुए उनके परिजनों का पता लगा कर उनके परिवार मे पुनर्वासित करवा दिया गया नीलू यादव प्रोजेक्ट कोआर्डीनेटर द्वारा बताया गया कि यदि इस प्रकार की घटना के बारे मे जानकारी प्राप्त होतीं हैं तो तत्काल सूचना सम्बंधित थाने या चाईल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नम्बर 1098पर सुचित करे जिससे तत्काल नियमानुसार बच्चों को संरक्षण प्रदान कराया जा सके मौकेपर चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट से अमन सोनकर, अंशू गिरि, सत्यम् चौरसिया, सुधा गिरी, के साथ पुलिस-प्रशासन उपस्थित रही।

सरकारी नौकरी के नाम पर दो युवकों से 6लाख की ठगी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *