महाकुंभ स्नान कर रायपुर छत्तीसगढ़ लौट रहा परिवार, सड़क हादसे में हुई चार की मौत,

कृपा शंकर पांडेय मीडिया हाउस बभनी/सोनभद्र – ट्रेलर ट्रक से हुई आमने-सामने टक्कर, रायपुर छत्तीसगढ़ लौट रहा था परिवार
सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, सात लोग घायल हो गए हैं, परिवार महाकुंभ से स्नान कर रायपुर छत्तीसगढ़ लौट रहा था, तभी ट्रेलर ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई, हादसे के बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए।
बभनी थाना क्षेत्र के दारन खाड़ में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई है, जहां ट्रेलर ट्रक और बोलेरा की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, हादसे में दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि सात लोग घायल है, गंभीर रूप से चार घायलों का प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल भेज दिया गया है, बताया जा रहा है कि प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर परिवार रायपुर छत्तीसगढ़ लौट रहा था तभी यह घटना हो गई, मौके पर मची चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग घटना स्थल पर पहुंच पुलिस को जानकारी दी, स्थानीय लोग और पुलिस की मदद से घायलों को बभनी सीएचसी में भर्ती कराया गया, वहीं घायलों के परिचित दूसरी गाड़ी से साथ में ही चल रहे थे, उनका कहना है कि पहली गाड़ी से हम लोग 15 किलोमीटर दूर थे तभी हादसे की सूचना मिली, बताया कि मोबाइल से बात करते समय घटना हो गई। वहीं सीएचसी अधीक्षक फिरोज आलम का कहना है कि कुल 11 लोगों को सीएचसी में लाया गया है, जिसमें दो महिलाओं सहित चार लोगों की मौत हो चुकी है, दो बच्चों समेत 7 लोग घायल हैं, घायलों में चार की हालत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया जा रहा है। बताया कि बोलेरो और ट्रेलर में टक्कर हुई थी जिसमें यह घटना हुई है।

दुर्लभ व जहरीले प्रजाति का वाइपर सांप मिलना.! सेंचुरी एरिया में खनन पर रोक, जीव जंतु का संरक्षण जरूरी है। विकास शाक्य

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *