गरियाबंद मुठभेड़ : सुरक्षाबलों ने ढेर किए 14 नक्सली, सर्च ऑपरेशन जारी (लीड-1)

गरियाबंद, 21 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में रविवार रात से नक्सलियों के साथ चल रही मुठभेड़ में अब तक 14 नक्सली मारे गए हैं। मारे गए नक्सलियों में छह महिलाएं शामिल हैं। सभी के शव बरामद कर लिए गए हैं।

आईजी रायपुर रेंज अमरेश कुमार मिश्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से मुठभेड़ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के घने जंगलों में यह मुठभेड़ हुई है, जो 19 जनवरी की रात शुरू हुई थी और अब भी जारी है।

उन्होंने कहा, “इलाके में नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों को मौके पर भेजा गया था। दो दिनों के दौरान 14 नक्सली मारे गए हैं। इसके अलावा तलाशी अभियान के दौरान मौके से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं, जिसमें इंसास राइफल, एसएलआर, रिवॉल्वर और कारतूस शामिल है। साथ ही अन्य सामग्रियां भी बरामद की गई हैं।”

अमरेश कुमार मिश्रा ने बताया कि भालू डिग्गी के घने जंगलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। मंगलवार रात भी सुरक्षाकर्मियों की इलाके में तैनाती रहेगी।

मुठभेड़ गरियाबंद जिले के कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी के घने जंगलों में चल रही है। सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। जानकारी के अनुसार, इस इलाके में 50 से ज्यादा नक्सली मौजूद थे, जिनके खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है। सुरक्षाबलों ने जंगल के हर कोने में तलाशी शुरू कर दी है।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस सफलता के लिए सुरक्षाबलों की सराहना की और उन्हें बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैं हमारे सुरक्षाबलों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। उनका साहस अत्यधिक प्रशंसा का पात्र है। इस ऑपरेशन से यह साबित होता है कि हम लगातार नक्सलियों के खिलाफ सफल हो रहे हैं।”

'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' पर विपक्ष हमलावर, केजरीवाल को 'चुनावी हिंदू' बताया

इससे पहले, 16 जनवरी को भी राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए थे और बड़ी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए थे।

–आईएएनएस

एफएम/एकेजे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *