हरियाणा में 'आप' को मौका दें, दिल्ली और पंजाब की तरह बेहतर काम करके दिखाएंगे : मनीष सिसोदिया

चंडीगढ़, 1 सितंबर (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया रविवार को हरियाणा के दौर पर आए। यहां पर उन्होंने पार्टी के पक्ष में रैली की। कथित आबकारी नीति घोटाले मामले में हाल ही जेल से बाहर आए मनीष सिसोदिया हरियाणा चुनाव की तैयारियों में जुटे हुए हैं। इसी को लेकर मनीष सिसोदिया रविवार को बल्लभगढ़ दौरे पर थे।

मनीष सिसोदिया ने अंबेडकर चौक से भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और हजारों लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार ने काम करके यह दिखाया है कि अगर राजनीतिक इच्छाशक्ति हो तो काम किया जा सकता है।”

सिसोदिया ने आगे कहा कि दिल्ली में आम आदमी की पार्टी की सरकार ने स्कूल, अस्पताल, बिजली के बिल समेत तमाम मुद्दों पर काम किया है और दिल्ली के लोगों को राहत दी है। दिल्ली के किसी व्यक्ति से पूछें कि उसकी जीवन शैली कैसी है और फिर हरियाणा के व्यक्ति की जीवन शैली से उसकी तुलना करके देखिए कि किस तरह दिल्ली का व्यक्ति खुशहाल है।

‘आप’ नेता ने दावा किया कि दिल्ली के लोगों ने दिल्ली में पार्टी को मौका दिया तो वहां पर बेहतर काम हुआ, फिर पंजाब के लोगों ने हमें मौका दिया तो वहां पर लोगों को काम देखने को मिला। ऐसे में अगर हरियाणा में हमारी पार्टी को काम करने का मौका मिलेगा, तो यहां के लोगों के लिए बेहतर काम किया जाएगा।

हरियाणा में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों ने अपनी तैयारी तेज कर दी है। दिल्ली और पंजाब शासित आम आदमी पार्टी ने भी हरियाणा में अपनी राजनीतिक सक्रियता बढ़ा दी है। इसी सिलसिले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया हरियाणा के दौरे पर थे। इन्होंने फरीदाबाद में रोड शो किया, जिसमें हजारों की संख्या में ‘आप’ कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया।

'मैं 2017 से बागी हो गया था', कांग्रेस में शामिल होने के बाद बोले पूर्व जदयू सांसद अली अनवर

हरियाणा में कुल 90 विधानसभा सीटों के लिए पांच अक्टूबर को मतदान होना है। नतीजे आठ अक्टूबर को सामने आएंगे। इससे पहले प्रदेश में एक अक्टूबर को चुनाव प्रस्तावित थे, लेकिन आगामी छुट्टियों को देखते हुए चुनाव आयोग ने तारीखों में बदलाव किया है।

–आईएएनएस

एससीएच/एएस

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *