नियमित टीकाकरण, एएनसी,आशा दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग की हुई बैठक

मीडिया हाउस 23ता.अवनीश श्रीवास्तव मोतिहारी। जिले में नियमित टीकाकरण में तेजी लाने,स्वास्थ्य केन्द्रो पर एएनसी करने एवं समय पर आशा दिवस व अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रम आयोजित करने को लेकर समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गईं। मौके पर डीएम ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ
यूनिसेफ़, डब्लू एच ओ के जिला प्रतिनिधियों से उनके संस्था द्वारा किए जा रहें कार्यों की जानकारी लीं।समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित नियमित टीकाकरण, ए एन सी, सर्वे डयू लिस्ट, आशा दिवस, आँगनबाड़ी उनमुखीकरण, बी डब्लू आर सहित वोलन्टीयर मोबिलाइज़र पेमेंट आदि के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।बैठक में यूनिसेफ़ के एसएमसी डॉ. धर्मेन्द्र ने अपने परजेंटेशन के माध्यम से नियमित टीकाकरण के लक्ष्य प्राप्ति में आ रही बधाए व उसके निराकरण तथा एस एम ओ डॉ. मनोज ने सर्विलेंस एव ए एफ पी के बारे विस्तृत जानकारी दिया।
– आउट रिच क्षेत्र में हो रहे नियमित टीकाकरण का करेंगे मॉनिटरिंग
डीएम ने बीएमसी व एफएम को निर्देश देते हुए कहा कि वे खुद भी अगले बुधवार से आउट रिच क्षेत्र में हो रहे नियमित टीकाकरण का मॉनिटरिंग करेंगे एवं हर माह इसकी गहन समीक्षा की जाएगी। उन्होंने जिले भर में संस्थागत प्रसव, एएनसी, टीकाकरण, ओपीडी, परिवार नियोजन, आरसीएच पोर्टल, वेक्टर डिजिज, नाइट ब्लड सर्वें,फाइलेरिया, एमएमडीपी क्लिनिक की जानकारी लीं। ड्यू लिस्ट के अनुसार बच्चों को नियमित टीकाकरण करने, मदर्स मीटिंग, जन जागरूकता, दवा व चिकित्सक की उपलब्धता एवं अस्पतालों की रख रखाव, साफ सफाई एवं व्यवस्था सुदृढ़ करने आदि हेतु संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए। इस बैठक में यूनिसेफ़ के एसएमसी डॉ. धर्मेंद्र कुमार व डब्लू एच ओ के एसएमओ डॉ. मनोज कुमार व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे ।