कांग्रेसियों को अगर चुनाव की तारीखें पसंद नहीं, तो न डालने जाएं वोट : अनिल विज

चंडीगढ़, 1 सितंबर (आईएएनएस)। हरियाणा विधानसभा चुनावों की तारीखों में बदलाव पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने कहा कि अगर कांग्रेसियों को चुनाव की तारीखें पसंद नहीं हैं, तो वे वोट देने न जाएं। उन्होंने कहा कि तारीखें बढ़ाने का मकसद वोट प्रतिशत को बढ़ाना है।

अनिल विज ने कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि चुनाव आयोग ने उनकी बात मानते हुए तारीखें बढ़ाई हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग मतदान कर सकें। विज ने कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी दीपक बाबरिया के बयान को अपरिपक्वता की मिसाल बताते हुए कहा कि कांग्रेस‍ियों को अगर तारीखें पसंद नहीं आ रही हैं, तो उन्हें वोट नहीं देना चा‍ह‍िए। विज ने यह भी कहा कि जिन लोगों को तारीखें पसंद हैं, वे वोट देने जाएं।

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा द्वारा प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को वेंटिलेटर पर पहुंचाने के आरोपों पर विज ने कहा कि हुड्डा के समय में स्थिति और भी खराब थी। विज ने याद दिलाया कि हुड्डा के शासन में एफआरआई तक दर्ज नहीं होती थी और महिलाओं को डीजीपी ऑफिस के बाहर आत्महत्या करनी पड़ती थी। उन्होंने कहा कि अब हुड्डा वेंटिलेटर की बात कर रहे हैं, जबकि खुद वेंटिलेटर पर पड़े हुए हैं।

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा डीटीसी बस में यात्रा करने और महंगाई के मुद्दे पर ड्राइवर और कंडक्टर से सवाल पूछने पर विज ने कहा कि राहुल गांधी को 1947 से अब तक की महंगाई पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने राहुल गांधी के दादा और नानी पर आरोप लगाया कि उन्होंने इस मुद्दे की ओर ध्यान नहीं दिया।

आरबीआई ने रेपो रेट 25 आधार अंक घटाया, होम से लेकर कार लोन पर ब्याज दर होगी कम

आम आदमी पार्टी के किसान आंदोलन 2 के 200 दिन पूरे होने पर विज ने तंज कसते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी अब सिर्फ पंजाब में ही सक्रिय है, जहां उनकी सरकार है। उन्होंने कहा कि शंभू बॉर्डर पर बैठे किसानों की चिंता पंजाब के मुख्यमंत्री मान साहब को करनी चाहिए।

विज ने चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर भी आत्मविश्वास जताया। उन्होंने कहा कि उनके पास 55 विजयी उम्मीदवारों की सूची है, और शीर्ष नेतृत्व जल्द ही इसे जारी करेगा। विज ने कहा क‍ि भाजपा को इससे भी अधिक सीटें मिलेंगी।

–आईएएनएस

पीएसएम/सीबीटी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *