आईजी नें दौड़ाई तबादला एक्सप्रेस ।
अनूप कुमार/बरेली :आईजी डॉ. राकेश सिंह ने लोकसभा चुनाव कों देखते हुए 97 इंस्पेक्टरों के गैर जनपद में तबादले किए गए। जिसमें बरेली की कोतवाली, बारादरी, प्रेमनगर,इज्जतनगर समेंत कई थाने ऐसे है जिनके इंस्पेक्टर्स के फेर बदल हुए।
इन फेरबदल में बरेली सें 30, तों बदायूं सें 22, शाहजहांपुर 27 पीलीभीत से 16 इंस्पेक्टर्स कों बदलकर इनको गैर जनपद भेजा गया है। हिमांशु निगम को शाहजहांपुर,राजेश कुमार को शाहजहांपुर, राजकुमार सिंह को पीलीभीत, राकेश कुमार सिंह को पीलीभीत, राजीव कुमार सिंह को बदायूं,राहुल सिंह को बरेली से बदायूं, विजय कुमार को बरेली से बदायूं, दयाशंकर को शाहजहांपुर, धर्मेंद्र सिंह को बदायूं, कुमारी छवि को शाहजहांपुर, राजेश सिंह को बदायूं,संजय कुमार को शाहजहांपुर, अशोक कुमार शर्मा को शाहजहांपुर, रजनीश कुमार को शाहजहांपुर, नीरज कुमार को बदायूं, सुनील अहलावत को बदायूं, अजयपाल सिंह को पीलीभीत, अनिल कुमार को बदायूं, अरविंद कुमार को पीलीभीत, क्रांतिवीर सिंह को पीलीभीत, हरवीर सिंह को बदायूं, राजीव कुमार को शाहजहांपुर, अश्वनी कुमार को शाहजहांपुर, ललित मोहन को शाहजहांपुर, हरिसिंह पाल को पीलीभीत, गुड्डू सिंह को बदायूं, संजय कुमार को बदायूं, सत्य सिंह को शाहजहांपुर भेजा गया है। इसके अलावा सिमरजी कौर को बरेली से बदायूं, मनीष कुमार शर्मा को शाहजहांपुर, वही कुल 97 इंस्पेक्टरों का तबादला किया गया है।
इनको भेजा बरेली..
सुरेंद्र कुमार सागर को बरेली, अरूण कुमार, ऋषि पाल सिंह,राजेश कुमार,सीमा,श्यामवीर सिंह यादव, दिगंबर सिंह,संजय कुमार पांडे, राजबली, सुरेश चंद्र, वही इसके साथ शाहजहांपुर सें अमित कुमार पांडे,जगनारायण पांडे,कुंवर बहादुर सिंह, संतोष कुमार श्रीवास्तव, रवि कुमार,रितेंद्र प्रताप सिंह,प्रवीण कुमार सोलंकी,विकास कुमार, मनीष पांडे,जयशंकर सिंह, पीलीभीत से रामसेवक,आशुतोष रघुवंशी,सुरेंद्र पाल सिंह,उत्तम कुमार,धर्मेंद्र यादव,धर्मेश कुमार,मदन मोहन को बरेली भेजा गया है।