भागलपुर में बेखौफ बदमाशों ने सरकारी स्कूल में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 15ता.भागलपुर : बिहार के भागलपुर में बेखौफ बदमाशों ने सरकारी स्कूल में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। आशंका जताई जा रही है कि बदमाशों ने पहले महिला को अपनी हवस का शिकार बनाया और बाद में भेद खुलने के डर से उसे मौत के घाट उतार दिया। स्कूल में संदिग्ध हालत में महिला का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है।दरअसल, नाथनगर स्टेशन रोड पर स्थित सुखराम इंटर कॉलेज में रविवार की सुबह महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। शव मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। महिला के गले में दुपट्टा बांधा हुआ है और सिर में छड़ घोंपने के निशान मिले हैं। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी है। लोगों ने आशंका जताई है कि बदमाशों महिला को कहीं से उठाकर स्कूल में ले आए और वहां जघन्य वारदात को अंजाम दे डाला।ग्रामीणों द्वारा घटना की जानकारी दिए जाने के बाद मौके पर पुलिस के बड़े अधिकारी, FSL और डॉग स्क्वायड की टीम के साथ पहुंचे हैं और मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। जांच के दौरान FSL की टीम ने महिला के साथ दुष्कर्म की आशंका जताई है। एफएसएल की टीम द्वारा सभी सैंपल कलेक्ट करने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और महिला की शिनाख्त की कोशिश में जुट गई है। अपराधियों की पहचान के लिए पुलिस इलाके में लगे सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला रही है।

बिहार : रोड नहीं तो वोट नहीं सालों से जर्जर सड़क की समस्या से लोग परेशान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *