जालंधर में एनआरआई गर्भवती बहू से मारपीट, ससुरालवालों का इनकार

4
जालंधर में एनआरआई गर्भवती बहू से मारपीट, ससुरालवालों का इनकार
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जालंधर, 1 सितंबर (आईएएनएस)। पंजाब के जालंधर देहात में एक एनआरआई गर्भवती बहू ने ससुराल वालों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दी है।

दरअसल, पंजाब के कस्बा बिलगा में एक अमेरिकी नागरिक बहू से ससुरालवालों ने मारपीट की और उसके कपड़े भी फाड़ दिए। पुलिस शिकायत में पीड़िता ने गर्भ को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी लगाया है। मामले को लेकर पीड़िता ने बिलगा थाना की पुलिस से शिकायत की है।

महिला ने आरोप लगाया कि सूचना देने के बावजूद पुलिस घटनास्थल पर करीब ढाई घंटे की देरी से पहुंची। फिलहाल, महिला का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है और उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। दूसरी तरफ ससुरालवालों ने अपने ऊपर लगाए गए सभी आरोपों को गलत बताया है।

पूरी घटना जालंधर देहात के बिलगा गांव की है। रजनीश कौर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। वह एक अमेरिकी नागरिक हैं। 28 अगस्त को वो पंजाब आई थी और अपने पैतृक गांव में रह रही थी।

उसने आगे बताया कि उसके ससुराल के घर के सीसीटीवी कैमरे अचानक बंद हो गए थे। ऐसे में वो शनिवार की सुबह अकेले ही कार में सवार होकर ससुराल गई।

पीड़िता ने बताया कि जब वह घर में दाखिल हुई तो देखा कि कैमरे की तार काट दी गई थी, जिससे कैमरा बंद था। बाद में ससुरालवालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उसे घर से बाहर खींचने लगे। उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके पेट में लात भी मारी। उसने किसी तरह डायल-112 पर कॉल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी।

उत्तर कोरिया से भागकर दक्षिण कोरिया की सीमा में पहुंचा सैनिक, सेना ने की पुष्टि

पीड़िता ने बताया कि वह 3 माह की गर्भवती है। पिटाई करते हुए उसे घर के अंदर बंद कर दिया गया और बिजली कनेक्शन भी काट दिया गया था।

पुलिस के आने के बाद माता-पिता की मौजूदगी में रजनीश को कमरे से बाहर निकालकर नूरमहल के सिविल अस्पताल में ले जाया गया। पीड़िता की हालत को देखते हुए उसे डॉक्टरों ने रेफर कर दिया।

–आईएएनएस

एससीएच/एबीएम