अमरपुर निवासी वृद्ध नगीना चौहान की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 16ता.बिहार :थाना क्षेत्र के अमरपुर निवासी वृद्ध नगीना चौहान की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.गिरफ्तार आरोपित केवटलिया निवासी प्रशांत राय का पुत्र मंटू शाही उर्फ मंटू राय है.थानाध्यक्ष रितेश कुमार मण्डल ने बताया कि एक अक्टूबर से वृद्ध नगीना चौहान लापता था. जिसकी परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन नहीं मिलने पर पांच अक्टूबर को अपहरण की केस करायी थी. दरौली के टोका के समीप सरयू नदी में उपलाता शव मिला.मृतक की पहचान अमरपुर निवासी नगीना चौहान के रूप में की गई थी. पुलिस अनुसंधान के दौरान पता चला कि चार लाख रुपये में वृद्ध नगीना चौहान ने केवटलिया निवासी स्व. पहवारी राय के पुत्र प्रशांत राय को दी थी. आरोपित ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपने पिता प्रशांत राय व अन्य के साथ रुपये गबन व साक्ष्य छुपाने के लिए वृद्ध की हत्या कर शव को सरयू नदी में फेंक दिया था. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

सरस्वती पूजा के अवसर बेतिया एसपी द्वारा बड़ी करवाई, 316 डीजे साउंड बॉक्स जप्त

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *