चौपाल में दी गई रबी फसल की खेती की जानकारी

मनोज दास
मीडिया हाउस 01ता.पकडीदयाल। पताहीः प्रखंड के बेलाहीराम पंचायत के पंचायत भवन में कृषि विभाग के द्वारा रबी किसान चौपाल का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रखंड तकनीकी प्रबंधक आनंद कुमार सिंह ने गांव के किसानों को उन्नत खेती के बारे में जानकारी दी गई। इस मौके पर किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत मिलने वाले प्रोत्साहन राशि का भौतिक सत्यापन, ई केवाईसी, एन पी सी आई लिंकिंग, किसान क्रेडिट कार्ड योजना आदि के बारे में जानकारी दी गई । वही पुवाल जलाने को लेकर मना करते हुए उन्होंने बताया कि सेटेलाइट द्वारा आपके पंचायत की फोटो ली जाती है जो हम लोगों को जानकारी ऑफिस द्वारा मिलती है l उन्होंने बताया की जिस व्यक्ति के खेत में अगर पाल जलाया जाता है उसे किसान निधि एवं अन्य सुविधाओं से वंचित रखा जाएगा l
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे