कैमूर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया,चोरी के चार मोबाइल को किया बरामद

मीडिया हाउस न्यूज एजेंसी 10ता.कैमूर। कैमूर पुलिस ने मोबाइल चोर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चोरी के चार मोबाइल बरामद को भी बरामद किया है। जिस पर भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस करते हुए बताया कि पांच जुलाई को भगवानपुर थाना क्षेत्र के परमलापुर में राजीव सिंह के गोदाम पर सात ग्रामीण लोगों का मोबाइल चोरी हो गया था।जिसके बाद सभी के द्वारा भगवानपुर थाना में अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी। जिसके बाद अवेदन दर्ज कर पुलिस के द्वारा मामले की जांच किया जाने लगा। इसी बीच अनुसंधान के क्रम में सात लोगों पर सक के अधार पर जांच किया जाने लगा तो वहीं मोबाइल चोर पाए गए किसके बाद पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है। चोरी गया हुआ सात मोबाइल में से चार मोबाइल की बरामद किया गया है।गिरफ्तार चोरों में भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी बिक्कू शाह का 29 वर्षीय पुत्र चंदन शाह एवं कैलेंडर राम का 30 वर्षीय पुत्र रणधीर कुमार भारती तथा विनोद पासी का 28 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार एवं भभुआ थाना क्षेत्र के पलका गांव निवासी भरवारी बिंद का 21 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार बताया जाता है। फिलहाल सभी पर कार्रवाई करते हुए सभी को भभुआ न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। वहीं एसडीओपी ने बताया कि इस समय लगातर ही क्षेत्र में मोबाइल चोरी की घटना सामने आ रही है। जिसको लेकर पुलिस भी चौकन्नी हो गई है। ऐसी घटना को अंजाम देने वाले चोरों पर पुलिस की पैनी नजर है। इसमें जो भी चोर को पकड़ा जाएगा तो ऊनपर कठोर से कठोर कार्रवाई किया जाएगा।

आगामी केसरिया महोत्सव के सफल आयोजन हेतु कार्यक्रम स्थल का किया गया निरिक्षण

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *