कन्नौज : सपा नेता नवाब सिंह यादव दुष्कर्म के प्रयास में गिरफ्तार

कन्नौज, 12 अगस्त (आईएएनएस)। कन्नौज में पूर्व ब्लाक प्रमुख और समाजवादी पार्टी के नेता नवाब सिंह यादव को दुष्कर्म के प्रयास में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बुआ के साथ डिग्री कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची किशोरी के साथ सपा नेता ने दुष्कर्म का प्रयास किया था।

पुलिस ने सपा नेता नवाब सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि रात को 1:30 बजे 112 में पुलिस को सूचना मिली कि यहां सपा नेता ने नाबालिग के कपड़े उतार दिए और दुष्कर्म का प्रयास किया। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

अमित कुमार ने बताया कि 15 वर्षीय किशोरी अपनी बुआ के साथ सपा नेता के कॉलेज में नौकरी मांगने पहुंची थी। तहरीर के आधार पर पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

उधर भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने पूरे मामले पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आरोपी नवाब सिंह यादव सपा का छुटभैया नेता नहीं बल्कि डिंपल यादव का सांसद प्रतिनिधि भी रहा है। सपा लड़के हैं लड़कों से गलतियां हो जाती है, की नीति के तहत ऐसे अपराधों पर हमेशा पर्दा डालती रही है।

उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या का मोइद खान और अब कन्नौज का नवाब यादव, यही सपा का असली चरित्र है।

इधर सपा नेता मनोज यादव ने कहा कि कौन नवाब सिंह ! वो समाजवादी पार्टी में हुआ करते थे, हैं नहीं। जब नवाब सिंह गिरफ्तार हुए तो कौन से नेता उन्हें बचाने के लिए पहुंचे। समाजवादी पार्टी ऐसे किसी मामले का सपोर्ट नहीं करती। बीजेपी अगर इस मामले में अगर कठोर कार्रवाई नहीं करती है तो उसकी इसमें संलिप्तता मानी जाएगी।

बंगाल में 48 घंटे में सामने आए बलात्कार के सात मामले : भाजपा

–आईएएनएस

विकेटी/एसकेपी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *