छात्राओं और छात्रों पर लाठीचार्ज बेहद निंदनीय कृत्य है-लोकदल
मीडिया हाउस न्यूज एजेन्सी लखनऊ-बेरोजगारों के ऊपर हुए लाठीचार्ज का लोकदल विरोध करते हुए बीजेपी सरकार की लोकदल ने आलोचना की है.लोक सेवा आयोग में धांधली को रोकने के लिए अभ्यर्थियों का विरोध प्रदर्शन सही है,भाजपा सरकार गरीबों, पिछड़ों, दलित वंचितों अन्य वर्गों को सरकारी नौकरी को उनके पहुंच से दूर करने का प्रयास कर रही है लोकदल की मांग छात्रों के साथ है उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग छात्रों की मांग पर परीक्षा को एक दिन में कराए नॉर्मलाइजेशन को समाप्त करने की मांग गलत नहीं है । जल्द से जल्द यह परीक्षा कराकर छात्र विरोधी भाजपा सरकार बेरोजगारों को रोजगार दे।
Join WhatsApp Group यहाँ क्लिक करे