डॉ.अंबेडकर की भूमि को प्रापर्टी डीलर के कब्जे से मुक्त कराने हेतु जिलाधिकारी को सौंपा पत्रक

मीडिया हाउस न्यूज़ एजेंसी 12ता.सोनभद्र-भाकपा, माकपा और माले के जिला सचिवों ने संयुक्त रूप से जिलाधिकारी से मुलाकात कर राबर्ट्सगंज क्षेत्र के पकरी गांव में डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम आराजी नं० 40 रकबा 0.1260हे० के भूमि पर वर्तमान में एक प्रापर्टी डीलर द्वारा किए कब्जे से मुक्त कराने के लिए लिखित पत्रक दिया और बताया कि राबर्ट्सगंज तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत पकरी के राजस्व मौजा तिरनाही में आराजी नं० 40 रकबा 0.1260हे० भूमि डॉ भीमराव अंबेडकर के नाम से आरक्षित है जो राजस्व के रिकार्ड अभिलेख में भी अंकित है। वर्तमान समय में रमा कान्त विश्वकर्मा जो पेशे से प्रापर्टी डीलर है वह अपने लाभ के लिए उक्त भूमि पर क्षेत्रीय लेखपाल व स्थानीय चौकी की मदद से सड़क का निर्माण कर अपनी प्लाटिंग वाली जगह तक रास्ता ले जा रहा है ।

वामपंथी नेताओं ने डा भीमराव अंबेडकर की भूमि को प्रापर्टी डीलर के कब्जे से मुक्त कराने के लिए जिलाधिकारी से त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया और कहा कि ऐसा न होने पर हम बड़े आंदोलन किए जाने के लिए बाध्य होंगे। इसके साथ ही इस प्रकरण को लेकर आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जब समाधान दिवस पर राबर्ट्सगंज कोतवाली में शिकायत दर्ज कराने की बात करते हैं तो उनके साथ मौके पर मौजूद सदर एसडीएम और पुलिस के लोग अभद्रता करते हुए कोतवाली से बाहर निकाल दिए । वामपंथी नेताओं ने इस घटना की निंदा करते हुए मामले की पुलिस के जिम्मेदारों के उपर उचित कार्यवाही करने की मांग की है। इस दौरान प्रमुख रूप से भाकपा के जिला सचिव कामरेड आर के शर्मा, माकपा के जिला सचिव कामरेड नंदलाल आर्या, माले के जिला सचिव कामरेड सुरेश कोल, किसान नेता कामरेड प्रेमनाथ, नौजवान सभा के नेता कामरेड नोहर भारती, खेत मजदूर के नेता कामरेड बाबूलाल और इश्वर दयाल व कमली देवी आदि मौजूद रहे।

सोनभद्र-प्रभारी मंत्री ने उद्यमीगणों से किया सीधा संवाद, अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने की अपील।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *