कैडेटों को लाईन ले आउट का दिया गया प्रशिक्षण
![कैडेटों को लाईन ले आउट का दिया गया प्रशिक्षण कैडेटों को लाईन ले आउट का दिया गया प्रशिक्षण](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2023/12/IMG_20231213_103833.jpg)
अवनीश श्रीवास्तव
मीडिया हाउस 12ता.अरेराज l शिवशंकर गिरि महाविद्यालय में चल रहे संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन कैंप जीवन की शुरुआत पी.टी.यानी शारीरिक प्रशिक्षण से हुई।इसके पश्चात ड्रिल प्रशिक्षण के अंतर्गत खड़े खड़े दाहिने,बाएं और पीछे मुड़ने का प्रशिक्षण दिया गया। इसके पश्चात प्वाइंट 2.2 राइफल का फायरिंग का अभ्यास संपन्न हुआ।हवलदार उलझन थापा,हवलदार कैलाश, हवलदार याद , हवलदार माणिक, हवलदार मनीष और हवलदार सागर ने फायरिंग के तीन उसूलों दुरुस्त पकड़,दुरुस्त पकड़ और दुरुस्त शिस्त और सांसों को बंद करने के मुद्दों को कैडेटों को बतलाया।इसके बाद फिल्ड सिग्नल का क्लास चला जिसमें नायब सूबेदार दिवाकर गुरुंग ने कैडेटों को प्रशिक्षित किया। तत्पश्चात मैप रीडिंग का वर्ग संपन्न हुआ जिसमें कैडेटों को मैप टू ग्राउंड और ग्राउंड टू मैप और कंपास तथा सर्विस प्रोटेक्ट का परिचय दिया गया l जिसका निर्देशन सूबेदार सुनील द्वारा किया गया।इसके बाद अग्निवीर से संदर्भित कक्षा का आयोजन किया गया जिसमें कैडेटों को सामान्य ज्ञान का प्रशिक्षण दिया गया।साथ हीं कैडेटों को लाइन ले आउट का भी प्रशिक्षण दिया गया।खेल की कक्षाएं चलीं और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित हुए।विदित हो कि 25 बिहार बटालियन के समादेशी पदाधिकारी कर्नल प्रदीप कुमार सिंह (सेना मेडल) के सुयोग्य निर्देशन में कैंप जीवन के समस्त कार्य संपन्न हो रहा है।यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कैप्टन (डॉ.)अरुण कुमार ने दी है।
![](https://mediahousepress.com/wp-content/uploads/2024/11/WhatsApp-Image-2024-11-15-at-11.40.18-AM.jpeg)